पलामू:पलामू प्रमंडल की नौ विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए 80 से अधिक प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी ठोकी है. विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी गुरुवार को पलामू में थी. स्क्रीनिंग कमेटी ने प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित चंद्रा रेजीडेंसी में प्रत्याशियों से मुलाकात की और उनकी दावेदारी से संबंधित आवेदनों की जानकारी ली.
दरअसल, कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को जिला अध्यक्ष के समक्ष अपना आवेदन जमा करने का निर्देश दिया है. सूत्रों के अनुसार, पलामू की पांच विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ने के लिए 69 प्रत्याशियों ने आवेदन किया है. पलामू प्रमंडल में डाल्टनगंज, पांकी, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर, मनिका और लातेहार विधानसभा सीटें हैं.
प्रत्याशियों के आवेदन के बाद झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर गठित स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गिरीश चांदोलकर, सदस्य पूनम पासवान और प्रकाश जोशी ने आवेदन करने वाले प्रत्याशियों से मुलाकात की और उनके समर्थकों से भी बात की.
रिपोर्ट कार्ड सीलबंद
रिपोर्ट कार्ड स्क्रीनिंग कमेटी ने पलामू प्रमंडल के सभी प्रत्याशियों और समर्थकों से मुलाकात कर रिपोर्ट तैयार कर ली है. यह रिपोर्ट सीलबंद कर कांग्रेस मुख्यालय भेजी जाएगी. इस रिपोर्ट के आधार पर प्रत्याशियों का फैसला किया जाएगा. इस दौरान स्क्रीनिंग कमेटी ने पलामू प्रमंडल के कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों से भी मुलाकात की है.