झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand election 2024: धनवार विधानसभा से भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार का बयान, 2014 का इतिहास दोहराएगी जनता - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में धनवार विधानसभा काफी हॉट सीट मानी जा रही है. यहां भाकपा माले से राजकुमार यादव चुनाव मैदान में हैं.

Dhanwar Assembly Constituency
धनवार विधानसभा सीट से भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव और बीजेपी उम्मीदवार बाबूलाल मरांडी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2024, 2:03 PM IST

गिरिडीहः धनवार विधानसभा सीट से भाकपा माले के प्रत्याशी पूर्व विधायक राजकुमार यादव चुनाव मैदान में हैं. उनका मुकाबला बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से होगा. भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार ने नॉमिनेशन कर दिया है और अपनी जीत का भी दावा किया है. ईटीवी भारत भाकपा माले प्रत्याशी से विशेष बातचीत की है. जिसमें उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताई हैं.

धनवार विधानसभा सीट से भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव से बातचीत करते ईटीवी भारत संवाददाता अमरनाथ सिन्हा. (वीडियो-ईटीवी भारत)

राजकुमार यादव ने ईटीवी भारत से कहा कि 2014 में जब नरेंद्र मोदी की लहर थी, उस वक्त भी उन्होंने जीत दर्ज की थी. 2014 के चुनाव में उन्होंने बाबूलाल मरांडी को हराया था. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस बार 2014 का इतिहास दोहराया जाएगा और भाकपा माले का परचम यहां लहराएगा.

बाबूलाल ने जनता को ठगा: राजकुमार

भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल धनवार सीट से निर्वाचित हुए थे. उन्होंने कहा कि बाबूलाल विधायक जरूर बने, लेकिन क्षेत्र की जनता से उनका सरोकार नहीं रहा. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बाबूलाल ने कभी भी यहां की समस्या पर ध्यान नहीं दिया.

राजकुमार यादव ने कहा कि बाबूलाल के साथ-साथ क्षेत्र की सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा था कि ढिबरा उद्योग को शुरू किया जाएगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब तो यहां के लोगों के रोजगार पर आफत है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी डरे हुए हैं, डर की वजह से बाबूलाल क्षेत्र में घूम भी नहीं पा रहे हैं.

राजकुमार ने अपनी उपलब्धियां गिनाई

राजकुमार यादव ने कहा कि जब वे धनवार क्षेत्र के विधायक थे तो उस दौरान उन्होंने क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण कराया था. अपने कार्यकाल में उन्होंने 400 किमी तक सड़क का निर्माण कराया था. बलहरा से पिहरा तक सड़क निर्माण, डोरंडा से पटना सड़क चौड़ीकरण, तिसरी से थानसिंग घुटिया ( बिहार बॉर्डर तक ), तिसरी से घंघरीकुरा सड़क समेत कई अन्य सड़क बनाने का काम किया था.

साथ ही डिग्री कॉलेज के लिए वे इस बार सीएम से मिले, कल्पना सोरेन से मिले और स्वीकृत करवाया. पावर ग्रिड बनवाने का काम किया, लेकिन वर्तमान सांसद-विधायक इसका एनओसी भी नहीं दिला सके. उन्होंने कहा कि यदि इस बार वह चुनाव जीतते हैं तो तीन माह में इस पावर ग्रिड को शुरू कराएंगे.

हमेशा जनता के साथ खड़ा रहा हूंः राजकुमार

राजकुमार ने कहा कि अमूमन चुनाव के समय नेता आते हैं और चुनाव खत्म होने के बाद लापता हो जाते हैं, लेकिन भाकपा माले नेता राजकुमार यादव हर वक्त जनता के बीच खड़े रहते हैं. साथ ही जनता की हर समस्या का निदान कर उनकी मदद करते रहे हैं.

इंडिया गठबंधन के नेता तय करें प्राथमिकता

भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए झारखंड में गठबंधन हुआ था. भाजपा को कौन हरा सकता है यह इंडिया गठबंधन के नेताओं को तय करना है. भाजपा की सरकार यहां नहीं बने और झारखंड को लूटखंड बनने से बचाया जा सके यह तय इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं को करना है. यहां से जेएमएम ने जिसे उम्मीदवार बनाया है उनके रिपोर्ट कार्ड को देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि भाकपा माले जनता के मुद्दों के लिए राजनीति करती है और जनता के हित के लिए हमेशा काम करती है.

निरंजन का किया स्वागत

क्षेत्र के समाजसेवी निरंजन राय के निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि निरंजन उनके छोटे भाई हैं. यह लोकतंत्र की खूबसूरती है कि मैदान में हम-आप आमने-सामने आकर लोकतंत्र को मजबूत करने का प्रयास करते हैं. निरंजन मैदान में उतरे हैं तो डटे रहें, बाकी चुनावी जंग के मैदान में देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election 2024: विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड में बिखरा इंडिया ब्लॉक! धनवार के बाद अब जमुआ में भी आमने-सामने होंगे ये उम्मीदवार

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: धनवार विधानसभा सीट पर बाबूलाल दोहराएंगे कहानी, या राजकुमार-निजामुद्दीन बनेंगे सिकंदर - Jharkhand Assembly Elections 2024

धनवार सीट से निरंजन राय ने की चुनाव लड़ने की घोषणा, जोड़ घटाव में जुटे राजनीति के धुरंधर

ABOUT THE AUTHOR

...view details