झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 अवैध कैश को लेकर यूनिवर्सिटी और अस्पताल में सर्च अभियान - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

रांची में अवैध पैसों को लेकर यूनिवर्सिटी और अस्पताल में सर्च अभियान. पुलिस को झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में काले धन को खपाने का शक.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
कॉलेज के बाहर खेड़ सुरक्षाकर्मी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 5, 2024, 10:45 AM IST

Updated : Nov 5, 2024, 11:40 AM IST

रांची:राजधानी रांची में पुलिस के द्वारा विधानसभा चुनाव में अवैध पैसों की सूचना पर एक बार फिर दबिश दी है. इस बार रांची के नामकुम स्थित वाईबीएन यूनिवर्सिटी के संचालक के तीन ठिकानों पर एक साथ सर्च किया जा रहा है. रांची पुलिस के अधिकारियों के अनुसार अवैध कैश की सूचना पर नामकुम स्थित यूनिवर्सिटी, कलावती अस्पताल और संचालक के आवास पर सर्च किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान अब तक लगभग 65 लाख रुपये की राशि जब्त की गई है. आपको बता दे कि इससे पूर्व रांची पुलिस ने नामकुम स्थित जीडी गोयनका स्कूल में छापेमारी कर एक करोड़ 14 लाख रुपया बरामद किया था.

क्या है मामला

रांची पुलिस के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर नामकुम स्थित एक यूनिवर्सिटी के अलावा कलावती अस्पताल और उसके संचालक के आवास पर अवैध पैसों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है की संचालक एक पार्टी विशेष से जुड़े हुए हैं. पुलिस को यह जानकारी मिली थी की यूनिवर्सिटी में नगद पैसे जमा कर के रखे गए हैं. इसी सूचना पर मंगलवार की सुबह 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों, पांच डीएसपी और कई इंस्पेक्टर एक साथ मिलकर यूनिवर्सिटी, अस्पताल और घर मे सर्च शुरू किया गया. हालांकि की सर्च में कुछ बरामद हुआ है या नहीं इसकी जानकारी फिलहाल हासिल नहीं हो पाई है.

किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं

अस्पताल, यूनिवर्सिटी और घर में जैसे ही पुलिस की टीम पहुंची उसके बाद मुख्य द्वार को बंद कर दिया गया. सुरक्षा के लिए मुख्य गेट पर आधा दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस दौरान किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं है.

बीते बुधवार स्कूल में हुआ था रेड

आपको बता दे कि इससे पूर्व रांची पुलिस ने नामकुम स्थित जीडी गोयनका स्कूल में छापेमारी कर एक करोड़ 14 लाख रुपया बरामद किया था. बीते बुधवार को झारखंड विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए रांची के नामकुम स्थित जीडी गोयनका स्कूल में पैसे जमा किए जाने की सूचना मिली थी. सटीक सूचना के आधार पर रांची पुलिस की एक बड़ी टीम जिसमें कई डीएसपी, कई थानों के थानेदार शामिल थे बुधवार की सुबह पांच बजे ही जीडी गोयनका स्कूल की घेराबंदी कर कमरों की तलाशी शुरू की. 20 से 25 कमरों की तलाशी के बाद स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित वाइस प्रिंसिपल के कार्यालय से पैसे बरामद किए गए. रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने उस दौरान प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था बरामद एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपए विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले थे. इसी सूचना पर यह कार्रवाई की गई है.

ये भी पढ़ें:

रांची के जीडी गोयनका स्कूल से एक करोड़ से ज्यादा कैश बरामद, चुनाव को प्रभावित करने के लिए था पैसा

आचार संहिता के दौरान हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक बैग से 6 लाख रुपये बरामद

Last Updated : Nov 5, 2024, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details