रांची:झारखंड विधानसभा चुनाव में टिकट कटते ही हर दल में नेताओं का बगावत का दौर जारी है. ऐसे में लंबे समय से कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता नेता के रूप में काम कर रहे मानस सिन्हा ने बीजेपी का दामन थाम लिया है. मानस सिन्हा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के बाद प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी निभा चुके हैं. सोमवार को बीजेपी कार्यालय में उन्होंने पार्टी का दामन थामा. उन्हें झारखंड भाजपा के सह चुनाव प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ रविंद्र राय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी मौजूद थे.
मौके पर हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि कांग्रेस में समर्पित कार्यकर्ताओं को महत्व नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा में बंटी बबली का सम्मान होता है और शहीद के वंशजों का अपमान किया जाता है. सरकारी पदाधिकारी भी अब झामुमो सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहे हैं. हेमंत सोरेन तब तक पदाधिकारी का उपयोग करते रहे, जब तक उन्होंने साथ दिया. आज पदाधिकारी जब उनके गलत चीजों का विरोध कर रहे हैं, तब वे पदाधिकारी के खिलाफ खड़े हो गए हैं. ऐसा कहीं नहीं देखा गया कि मुख्यमंत्री अफसर के खिलाफ खड़े हुए हो.
भाजपा में सभी वर्गों को सम्मान-अधिकार मिलेगा: रविंद्र राय