जामताड़ा: झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. जामताड़ा थाना में जहां कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है, तो वहीं इरफान अंसारी की तरफ से सीता सोरेन पर उनके बयान को तोड़ मरोड़कर छवि धूमिल करने को लेकर मामला दर्ज कराया गया है.
जामताड़ा थाना में इरफान अंसारी पर मामला दर्ज
दरअसल, जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र से सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं. वे जामताड़ा विधानसभा सीट के लिए अपना नामांकन पत्र जामताड़ा एसडीओ निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में दाखिल करने पहुंचे थे. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय परिसर के अंदर ही मीडिया से बातचीत की. कथित तौर पर इस बातचीत के दौरान इरफान अंसारी ने अपने बयान में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन पर अभद्र टिप्पणी की. इस मामले में जामताड़ा के बीडीओ ने इरफान अंसारी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन किए जाने को लेकर मामला दर्ज कराया. पुलिस ने दिए गए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 208/ 24 अंकित करते हुए धारा 188 के तहत इरफान अंसारी को अभियुक्त बनाया है.
दोनों ही मामले में बारीकी से छानबीन