धनबाद:जिले में दूसरे चरण में मतदान होना है. बाघमारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कतरी नदी समीप चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सभा के दौरान बाघमारा भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे. इस दौरान हिमंता ने बाघमारा भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के पक्ष में लोगों को वोट करने की अपील की. वहीं, सभा से पहले भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो धनबाद सांसद ढुल्लू महतो की अगुवाई में भगत सिंह चौक से कतरी नदी सूर्य मंदिर तक सैकड़ों महिलाओं के साथ जुलूस लेकर पहुंचे.
भाजपा को नहीं चाहिए घुसपैठियों का वोट
सभा के दौरान हिमंता बिस्वा सरमा ने जेएमएम, कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए दोनों को घुसपैठियों के साथ चलने वाला बताया. रामनवमी जुलूस और मूर्ति विसर्जन रोकने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि औरंगजेब, बाबर भी रामनवमी जुलूस को नहीं रोकता था. घुसपैठियों का वोट भाजपा को नहीं चाहिए. उन्होंने हिंदू सनातनी को एक होने का संदेश देते हुए भाजपा को जिताने की अपील की.
वहीं, प्रश्न पत्र लीक मामले में उन्होंने कहा कि अगर भाजपा की यहां सरकार बनती है तो ऐसे लोगों को मारकर जेल में डालेंगे.वहीं, हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पर उन्होंने कहा कि देश मे कहीं भी बंटी-बबली की सरकार नहीं चलती है, लेकिन झारखंड में यह चल रहा है. यहां एक दूजे के लिए की फिल्म चल रही है. हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन के कारण अन्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा है. खुद उनकी पत्नी कहती है कि झारखंड से आपने कुछ नहीं सीखा है.
सास-बहू में झगड़ा करा रहे हैं हेमंत सोरेन: हिमंता