झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: फिल्मी हस्तियों से गुलजार हुआ चुनावी रण, फिल्मी स्टार को उतारने में बीजेपी आगे, कांग्रेस कर रही परहेज - FILM STAR IN JHARKHAND ELECTION

झारखंड चुनाव में लगभग सभी दल फिल्मी हस्तियों द्वारा जनसभा करवा रही हैं. लेकिन इस बार एनडीए की तुलना में इंडिया गठबंधन पीछे है.

jharkhand-assembly-election-2024-bollywood-star-in-election campaign
डिजाइन इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 17, 2024, 10:29 AM IST

रांची:चुनाव के दौरान नेताओं के साथ-साथ फिल्मी हस्तियों की भी खासा डिमांड हर दल में रहता है. लोकतंत्र में जनता को रिझाने के लिए राजनीतिक दल इसका बेशक फायदा उठाते रहे हैं. लोकसभा चुनाव हो या राज्य की विधानसभा चुनाव इसका गवाह बनता रहा है. ऐसे में इस बार भी झारखंड विधानसभा चुनाव में फिल्मी हस्तियों की ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं चल रही हैं. वैसे तो फिल्मी हस्तियों का सभी दल इस्तेमाल करते रहे हैं लेकिन इस बार एनडीए की तुलना में इंडिया गठबंधन पीछे है.

फिल्मी चेहरे और स्टार को लाने में सबसे आगे भाजपा है. भाषाई और क्षेत्रीय आधार को ध्यान में रखकर पोपुलर फिल्मी चेहरों को चुनाव प्रचार में लगाया जा रहा है. ट्रायबल फिल्म से कैरियर की शुरुआत कर सुपर स्टार बनने वाले मिथुन चक्रवर्ती जनजाति और बंगाली बहुल क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं. अब तक मिथुन के आधा दर्जन से अधिक चुनावी सभा होने से बीजेपी खुश है. इसके अलावा भोजपुरी गायक निरहुआ, रवि किशन, मनोज तिवारी जैसे स्टार जो फिल्मी दुनिया के साथ-साथ राजनीति में भी अपनी पहचान बनाने में सफल हुए हैं. उनकी जनसभा हो चुकी है.

भाजपा प्रवक्ता और डॉ रामेश्वर उरांव का बयान (ETV BHARAT)

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अविनेष कुमार सिंह का मानना है कि इन फिल्मी स्टार को जनता की डिमांड के अनुरूप लाया जाता है और निश्चित रूप से इसका लाभ चुनाव में मिलता है.

इंडिया गठबंधन ने फिल्मी हस्तियों को किया नजरअंदाज

झारखंड के चुनावी समर में प्रचार करने उतरे फिल्मी हस्तियों में अक्षरा सिंह से लेकर राजा मुराद तक इन दिनों जनता के बीच जा रहे हैं. इन फिल्मी हस्तियों को लाने में निर्दलीय प्रत्याशी भी पीछे नहीं हैं. अपनी-अपनी क्षमता और जनता की मांग के अनुसार फिल्मी हस्तियों को चुनाव प्रचार के लिए उतारा जा रहा है. इन सबके बीच सबसे खास बात यह है कि इंडिया गठबंधन के द्वारा इस बार फिल्मी हस्तियों को चुनाव प्रचार से दूर रखा जा रहा है. कभी राज बब्बर और नगमा जैसी फिल्मी हस्तियां झारखंड में चुनाव प्रचार करने कांग्रेस के पक्ष में आती थीं.

इस बार इन फिल्मी हस्तियों से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के दल परहेज करते हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ रामेश्वर उरांव की मानें तो इस बार कार्यकर्ता ही स्टार प्रचारक हैं. बड़े नेता में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को छोड़कर किसी बड़े नेता को इस चुनाव में नहीं उतारा गया है. फिल्मी हस्तियों को झारखंड की जमीन पर चुनाव प्रचार करने से परहेज आखिर इंडिया गठबंधन को इस बार क्यों हो रही है यह तो अंदर की बात है. मगर इस बार के चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी लगातार फिल्मी हस्तियों को उतारकर जनता को रिझा रही है, उसमें इंडिया गठबंधन कहीं न कहीं पीछे है.

ये भी पढ़ें:Jharkhand Assembly Election 2024: नाला में प्रचार करने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती, लोगों से की परिवर्तन की अपील

ये भी पढ़ें:भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह पहुंची धनबाद के बाघमारा, निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के पक्ष में किया रोड शो और जनसभा

ये भी पढ़ें:भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली ने बासुकीनाथ में किया रोड शो, भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष में मांगा वोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details