पलामू:इस विधानसभा चुनाव में छतरपुर विधानसभा सीट काफी चर्चा में रही. यहां पक्ष और विपक्ष की लड़ाई के बीच इंडिया गठबंधन के राजद और कांग्रेस के बीच ही मुकाबला हो गया, जिसे लोग दोस्ताना संघर्ष का नाम दे रहे थे. इस बीच छतरपुर से नवनिर्वाचित विधायक राधाकृष्ण किशोर ने राजद प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाया है. राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि छतरपुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी भाजपा की जगह उन्हें हराने के लिए ताकत लगा रहे थे.
जीत के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उन्हें छतरपुर की जनता का अपार समर्थन मिला है. छतरपुर विधानसभा के सभी वर्गों का वोट उन्हें प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि छतरपुर विधानसभा सीट पर दो मोर्चों पर लड़ाई लड़ी जा रही थी. राष्ट्रीय जनता दल इंडिया घटक दल का हिस्सा है, जिनके प्रत्याशी भाजपा को हराने से ज्यादा राधाकृष्ण किशोर को हराने में ताकत लगा रहे थे.
दरअसल, छतरपुर विधानसभा सीट पर राजद और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने आखिरी वक्त में अपने उम्मीदवार उतारे थे. जिसपर झामुमो ने कांग्रेस प्रत्याशी की मदद करने का फैसला लिया था. इस सीट पर भाजपा ने पुष्पा देवी को मैदान में उतारा था. वहीं, इंडिया गठबंधन के घटक दल राजद ने अपने प्रत्याशी विजय राम और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर को खड़ा किया था. वहीं, समाजवादी पार्टी से ममता भुईयां भी चुनाव लड़ी थी. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी राधाकृष्ण किशोर विधायक चुने गए.