झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: धनबाद विधायक राज सिन्हा लगाएंगे जीत की हैट्रिक! किस उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी कांग्रेस

धनबाद सीट से भाजपा ने चौथी बार राज सिन्हा को उतारा है. वहीं, कांग्रेस से उम्मीदवार का नाम अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

jharkhand-assembly-election-2024-bjp raj sinha and who congress-candidate-in-dhanbad
डिजाइन इमेज (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 28, 2024, 1:52 PM IST

धनबाद: भाजपा के आलाकमान ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र से लगातार एक दशक से विधायक रहे राज सिन्हा पर चौथी बार भरोसा जताया है. 2009 में कांग्रेस पार्टी के विधायक मन्नान मलिक से राज सिन्हा काफी कम वोटों से हारे थे. भाजपा ने धनबाद विधानसभा क्षेत्र से 2014 में फिर राज सिन्हा को ही टिकट दिया. 2014 में राज सिन्हा ने हर तरह के दांव आजमाए और फिर मन्नान मलिक को हरा दिया.

2019 का चुनाव भी हार गए थे मन्नान मलिक

2019 के चुनाव में भाजपा से राज सिन्हा और कांग्रेस से मन्नान मलिक को टिकट मिला. लाख कोशिश और दांव पेंच के बावजूद मन्नान मलिक हार गए और राज सिन्हा को लगातार दूसरी बार जीत हासिल हुई. लगातार दूसरी बार जीत पर विधायक बनने पर राज सिन्हा ने कहा था कि उन्होंने धनबाद विधानसभा क्षेत्र में विकास का बेहतर कार्य किया है और जनता की 24 घंटे सेवा की है. इसीलिए उन पर जनता ने भरोसा कर वोट दिया और फिर से विधायक बनाया.

राज सिन्हा के मुकाबले में कौन होगा कांग्रेस प्रत्याशी

दो बार लगातार 2014 और 2019 में राज सिन्हा जीते तो 2024 में भी राज सिन्हा को जनता पर भरोसा और जीत का विश्वास है. राज सिन्हा की कांग्रेस और जेएलकेएम समेत कई निर्दलीय दिग्गजों से इस बार कांटे की टक्कर होगी. लोगों का कहना है कि मन्नान मलिक इन दिनों बीमार चल रहे हैं. इसलिए वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस पार्टी से जिला अध्यक्ष संतोष सिंह या दूसरे किसी लोगों को टिकट मिलेगा या वही चुनाव लड़ेंगे, इस पर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है.

चौथी बार राज सिन्हा को मिला टिकट

चौथी बार राज सिन्हा को भाजपा से टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं और जनता में खुशी देखने को मिल रही है. राज सिन्हा पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया है और उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

ये भी पढ़ें:विधायक राज सिन्हा हैट्रिक लगाने में होंगे कामयाब या विरोध कर रहे कार्यकर्ता करेंगे आउट, पढ़िए रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: बीजेपी ने जारी की पहली लिस्ट, 66 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा

ये भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024: बोकारो में कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर कहां फंसा है पेंच, इस रिपोर्ट में जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details