झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Assembly Election 2024: अमर बाउरी ने निजी कंपनी में 75 फीसदी स्थानीय को रोजगार की कही बात, माटी बेटी रोटी की सुरक्षा पर भी बोले

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में चंदनकियारी से अमर कुमार बाउरी उम्मीदवार हैं. इनसे विकास सहित अन्य मुद्दों पर बात की हमारे संवाददाता बसंत मधुकर ने.

JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024
अमर कुमार बाउरी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 7, 2024, 9:30 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 9:36 PM IST

बोकारो:झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में चंदनकियारी विधानसभा सीट से नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता अमर बाउरी चुनाव मैदान में हैं. इस बार अमर कुमार बाउरी की सीधी टक्कर झामुमो नेता उमाकांत रजक से है.

उमाकांत रजक आजसू छोड़कर झामुमो में शामिल हुए हैं जिसके कारण मुकाबला दिलचस्प हो गया है. हालांकि ईटीवी भारत से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष काफी आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि चंदनकियारी की जनता तीसरी बार उन्हें चुनकर विधानसभा जरूर भेजेगी. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता वर्तमान इंडी गठबंधन के झामुमो कांग्रेस सरकार से तंग आ गई है. चंदनकियारी भी राज्य में ही अवस्थित है, इसलिए इसका प्रतिकूल प्रभाव चंदनकियारी पर पड़ा है. यहां की कई विकास कार्यों में जेएमएम सरकार बाधक बनी है. यही वजह है कि एक बार फिर लोग इन्हें वोट देंगे.

अमर कुमार बाउरी से बात करते संवाददाता बसंत मधुकर (ईटीवी भारत)

अमर बाउरी ने दिया अपना रिपोर्ट कार्ड

अमर बाउरी ने बताया कि पिछले दो टर्म के विधायक के कार्यकाल में उन्होंने चंदनकियारी विधानसभा में वैसी सड़कों का भी निर्माण कराया जो आजादी के बाद से नहीं बनी थी. इसके अलावा छऊ केंद्र, स्टेडियम, आर्चरी सेंटर, इंजीनियरिंग कॉलेज को स्थापित करने का काम भी उन्होंने किया गया है. उन्होंने इलेक्ट्रो स्टील में नियोजन की बात पर कहा कि जब वह 2014 में पहली बार विधायक बने तो, उसे समय इलेक्ट्रो स्टील कंपनी शुरू हो चुकी थी. कंपनी को जितना मैनपावर लेना था ले चुकी थी. ऐसे में पुनः स्थानीय लोगों को नियोजन देना थोड़ा चुनौती पूर्ण कार्य था, फिर भी स्थानीय ठेका समेत अन्य चीजों में स्थानीय लोग लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में जेएमएम सरकार ने स्थानीय युवकों को 75% नियोजन दैनिक का एक नियम लागू किया था, लेकिन सरकार के स्तर से उसका अनुपालन नहीं कराया गया. अगर बीजेपी सरकार बनती है तो 2 माह के अंदर पर्वतपुर कॉल ब्लॉक अहमदाबाद कोलियरी और चास नाला कोलियरी को शुरू किया जाएगा. ये तीनों प्रोजेक्ट अभी तक जेएमएम सरकार के भ्रटाचार के कारण लंबित हैं.

घुसपैठ और डेमेग्राफी चेंज पर भी अमर बाउरी ने अपनी बात रखी

घुसपैठ मामले में अमर बाउरी ने कहा कि संथाल परगना में घुसपैठ के कारण राज्य की डेमोग्राफी बदल रही है. चंदनकियारी भी बंगाल से सटा हुआ क्षेत्र है. उन्होंने क्षेत्र में पुंडरू में तनाव की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यहां वर्षों से हो रहे दुर्गा पूजा का विसर्जन रोका गया, जिसके कारण तनाव उत्पन्न हो गया था. अगर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति यहां भी बदल सकती हैं. अमर बाउरी ने कहा कि माटी बेटी रोटी की सुरक्षा के लिए सबको एक साथ खड़ा होना होगा.

10 नवंबर को पीएम मोदी के दौरा पर उन्होंने कहा कि यह चंदनकियारी के लिए गर्व और सौभाग्य की बात है. चंदनकियारी की जनता पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार है. यशस्वी प्रधानमंत्री झारखंड की जनता को भ्रष्ट जेएमएम-कांग्रेस सरकार से बचने के विकल्प भारतीय जनता पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में इन सीटों पर रहेगी सबकी नजर, रिजल्ट के बाद भी सालों तक नतीजे किए जाएंगे याद

Jharkhand Assembly Election 2024: हेमंत ने कहा- हिम्मत है तो सामने से वार करो, बाबूलाल बोले- सरकार जाने वाली है तो सीएम हैं परेशान

Last Updated : Nov 7, 2024, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details