झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हुसैनाबाद में झारखंड और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, अवैध शराब की भट्ठी नष्ट - Illegal liquor in Palamu - ILLEGAL LIQUOR IN PALAMU

Illegal liquor manufacturing in Palamu. पलामू के हुसैनाबाद में झारखंड और बिहार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सोन नदी के बीचोबीच चोरी छुपे चलायी जा रही भट्ठी को नष्ट कर दिया. साथ ही भारी मात्रा में बरामद शराब को भी नष्ट कर दिया गया.

Illegal liquor manufacturing in Palamu
Illegal liquor manufacturing in Palamu

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 3, 2024, 7:39 AM IST

पलामू:लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पलामू के हुसैनाबाद में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण के खिलाफ छापेमारी की. एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देश पर हुसैनाबाद थाना अंतर्गत दंगवार ओपी पुलिस और बिहार के नबीनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में जावा महुआ बरामद किया गया. पुलिस ने महुआ के साथ भट्ठी को नष्ट कर दिया.

सोन नदी के बीच डीला (टीले) पर ड्रम की जगह जमीन में गड्ढा खोदकर प्लास्टिक में जावा महुआ तैयार किया जा रहा था, ताकि किसी को पता न चल सके. इन सबके बावजूद पुलिस टीम ने जमीन के अंदर छिपाकर रखे गए जावा महुआ का भंडाफोड़ किया. कुल 50 हजार किलो जावा महुआ, 2 हजार किलो सूखा महुआ, एक हजार किलो गुड़ और 15 भट्ठियां नष्ट कर दी गईं. वहीं, 100 लीटर निर्मित अवैध महुआ शराब को सोन नदी की बहती जलधारा में बहाकर नष्ट कर दिया गया. छापेमारी टीम को देख अवैध शराब निर्माण व बिक्री करने वाले धंधेबाज भाग गये.

हुसैनाबाद एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि पलामू एसपी रिष्मा रमेशन के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. मालूम हो कि झारखंड और बिहार का सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण सोन नदी स्थित डीला पर न तो झारखंड पुलिस जाती थी और न ही बिहार पुलिस. जिसके कारण डीला पार का इलाका शराब कारोबारियों के लिए सेफ जोन माना जाता है.

नाव घाटों पर भी पुलिस की पैनी नजर

छापेमारी अभियान में नबीनगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे, दंगवार ओपी प्रभारी संजय कुमार यादव, एसआई राजीव कुमार समेत झारखंड व बिहार के जवान शामिल थे. एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो ने बताया कि बिहार से लगने वाली सभी सीमाओं पर पुलिस लगातार वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. सड़क के अलावा सोन नदी के नाव घाटों पर भी पुलिस की पैनी नजर है. उन्होंने कहा कि अन्य जिलों की सीमाओं पर भी नजर रखने के साथ-साथ सघन वाहन चेकिंग भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:हजारीबाग उत्पाद विभाग को मिली बड़ी सफलता, लगभग 48 लाख की अवैध शराब बरामद - Illegal liquor seized in Hazaribag

यह भी पढ़ें:बिहार में लोकसभा चुनाव के दौरान खपाने के लिए रांची में बनाई जा रही थी अवैध शराब, पुलिस ने चार को दबोचा - Four liquor smugglers arrested

यह भी पढ़ें:पलामू से लाखों की अफीम और अवैध शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Smuggling in Palamu

ABOUT THE AUTHOR

...view details