झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अधिकारियों पर भड़कीं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, सवाल का नहीं मिला जवाब - SHILPI NEHA TIRKEY

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने रबी फसल की तैयारियों की समीक्षा की. इस दौरान वे अधिकारियों से नाराज हो गईं.

Shilpi Neha Tirkey
शिल्पी नेहा तिर्की (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 23, 2024, 10:31 PM IST

रांची: विधानसभा चुनाव 2024 के बाद बनी हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री अपने कामकाज को लेकर काफी गंभीर हैं, यही वजह है कि अलग-अलग विभागों के मंत्री लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं. आज राज्य की कृषि एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पशुपालन भवन में राज्य स्तरीय रबी कार्यशाला में शामिल हुईं और रबी फसल की तैयारियों की समीक्षा की.

इस दौरान कृषि मंत्री ने कार्यशाला में आए जिला कृषि पदाधिकारियों से कुछ सवाल पूछे, जिसका जवाब नहीं देने पर मंत्री भड़क गईं. युवा कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि अगली बार से अधिकारी योजना से संबंधित पूरी जानकारी लेकर बैठक में आएं. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि जब हमारे पदाधिकारियों को ही कृषि विभाग द्वारा संचालित योजना से संबंधित जानकारी का अभाव होगा तो लाभुकों तक जानकारी कैसे पहुंचेगी.

अधिकारियों पर भड़कीं कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की (Etv Bharat)

दरअसल रांची के हेसाग स्थित पशुपालन भवन में रबी फसल पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था. इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को रबी फसल के बारे में सही जानकारी देना और उन्नत कृषि की ओर अग्रसर करना था, लेकिन अधिकांश जिलों के कृषि अधिकारी विभागीय मंत्री के सवालों का जवाब नहीं दे सके. जिसके बाद मंत्री भड़क गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details