उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झांसी की Love Story का दुखद अंत; प्रेमी-प्रेमिका ने होटल में की आत्महत्या, लड़की की कहीं और हो रही थी शादी - JHANSI LOVE STORY

Jhansi Lovers Suicide in Hotel: पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर होटल को सील कर दिया है.

Etv Bharat
झांसी में प्रेमी-प्रमिका ने होटल में की आत्महत्या. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 11:53 AM IST

Updated : Dec 5, 2024, 12:36 PM IST

झांसी: यूपी के झांसी में एक प्रेम कहानी दम तोड़ गई. पिता बेटी के रिश्ते की बातचीत चला रहा था, लैकिन बेटी किसी और से प्यार करती थी. इसकी भनक जब बेटी को हो हुई तो वह घर से चली गई. अपने प्रेमी के साथ एक होटल में पहुंची. वहां पर दोनों ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. होटल में प्रेमी युगल के आत्महत्या करने की खबर से हडकम्प मच गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही होटल को सील कर दिया है.

झांसी के मऊरानीपुर के एक गांव के रहने वाले बुजुर्ग पिता ने बताया कि उसकी 20 वर्षीय बेटी बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. वह परिवार के रिश्तेदार के साले निवासी ग्राम कंगनाखेरा जिला टीकमगढ़ (मप्र) निवासी दयाराम अहिरवार के बेटे राहुल अहिरवार (22) से बात करती थी.

पिता ने बताया कि वह बेटी का रिश्ता तय करने के लिए बात चला रहे थे. जिसकी जानकारी बेटी को हो गई और वह बुधवार दोपहर लगभग 3 बजे अचानक घर से किसी को बिना कुछ बताए चली गई. जब घर पर बेटी नहीं दिखी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन काफी तलाश करने पर भी उसका कहीं पता नहीं चला. इस पर उन्होंने पुलिस में शिकायत की.

एसपी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि सूचना मिली कि कस्बे के कामता गेस्ट हाउस के कमरे में एक लड़का और लड़की के शव मिले हैं. दोनों की पहचान करने के बाद परिजनों को सूचना दी गई. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और होटल को भी सील कर दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःताजमहल की सुरक्षा में हद दर्जे की लापरवाही; 9 ब्लास्ट करने का मेल आया 7:53 बजे, अफसरों ने देखा 11 बजे

Last Updated : Dec 5, 2024, 12:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details