झांसी :नवाबाद थाना इलाके के गांव में एक फाइनेंस कंपनी के एरिया मैनेजर ने आत्महत्या कर ली. कमरे में उसकी लाश मिली. मौके से 5 पेज का सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने कंपनी के ही दो अधिकारियों को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
नवाबाद के गुमनावारा पिछोर में तरुण सक्सेना अपने परिवार के साथ रहते थे. वह झोंकन बाग स्थित एक फाइनेंस कंपनी में एरिया मैनेजर के पोस्ट पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. रविवार सुबह उन्होंने अपने कमरे में आत्महत्या कर ली. कुछ देर बाद परिजनों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई. आनन फानन में परिवार के लोग तरुण को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों की जानकारी पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.परिजनों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से तरुण पर टारगेट पूरा करने का दबाव था. वह काफी परेशान थे. उनके अधिकारी लगातार उनको फोन पर टारगेट पूरा करने के लिए कह रहे थे. इससे वह मानसिक तनाव में थे. फोन पर भी अधिकारियों ने तरुण को धमकाया था. इसका ऑडियो भी है.
नवाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल में कमरे से 5 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है. इसमें एक एरिया मैनेजर वैभव सक्सेना और दूसरे नेशनल मैनेजर प्रभाकर सक्सेना पर टारगेट का दबाव बनाने की बात लिखी गई है. इसी दबाव के कारण दोनों को मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें :प्रयागराज में चिकित्सक ने कार में किया सुसाइड, SRN हॉस्पिटल में थी तैनाती, हाथ में इंजेक्शन लगाने के मिले निशान