झाबुआ।भाजपा प्रत्याशी अनीता नागर सिंह चौहान की नामांकन सभा में शामिल होने झाबुआ आए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा "एक तरफ भाजपा है जिसने देश को पहला आदिवासी राष्ट्रपति दिया. दूसरी तरफ कांग्रेस की बुआजी (पूर्व उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय जमुना देवी) आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग करते करते ही चली गईं. जब भी मौका आया तो कांग्रेस ने क्या किया ? कभी आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने का सोचा क्या ? न तो बुआजी को मुख्यमंत्री बनने दिया और न ही इन भैया (कांतिलाल भूरिया) को मुख्यमंत्री बनाया. उनके लिए तालियां बजाओ, जिन्होंने कांग्रेस छोड़ दी. ऐसी कांग्रेस का उठावना करना है."
कांतिलाल भूरिया ने कुछ काम नहीं किया
मोहन यादव ने कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया पर निशाना साधते हुए कहा "यहां से एक और भैया चुनाव लड़ रहे हैं. कभी सांसद बने कभी प्रदेशाध्यक्ष बने लेकिन करने धरने के नाम पर जीरो. झाबुआ में कुछ काम नहीं किए, ये उनका रिकॉर्ड है. रतलाम लोकसभा के तीन जिलों के लिए बीजेपी ने तीन-तीन कैबिनेट मंत्री दे दिए." इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. प्रधानमंत्री आवास योजना, सीएम राइज स्कूल, आयुष्मान कार्ड योजना आदि का भी जिक्र किया.
विरासत टैक्स लगाना चाहती है कांग्रेस
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा अमेरिका के उत्तराधिकार टैक्स का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा "कांग्रेस चाहती है कि आपके पास यदि 100 बीघा जमीन है तो आपके निधन के बाद आपके बच्चों को 40 बीघा जमीन ही मिलेगी और 60 बीघा जमीन सरकार की हो जाएगी. हमारे देश में हर माता-पिता अपना पेट काटकर आने वाली पीढ़ी के लिए कुछ छोड़कर जाते हैं, लेकिन कांग्रेस उनसे यह भी छीनने की बात कर रही है. रतलाम जिले का विकास बीजेपी ने किया है."