राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शादी समारोह में हुई लाखों की चोरी का खुलासा, 15 लाख के जेवर व नगदी की बरामद - Theft in marriage ceremony

बूंदी की तालेड़ा थाना पुलिस ने रिसोर्ट में शादी समारोह के दौरान दो वारदातों में लाखों के जेवर और नकदी पार हो गई थी. पुलिस ने 15 लाख के जेवर और नकदी मध्य प्रदेश में बरामद की है.

Jewellery worth Rs 15 lakh seized
लाखों की चोरी का खुलासा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 17, 2024, 8:35 PM IST

बूंदी. जिले के तालेड़ा थाना पुलिस ने 12 फरवरी को थाना क्षेत्र के धनवा रिसोर्ट व हिंडोली थाना क्षेत्र के बंधन रिसोर्ट में शादी समारोह से जेवर और नकदी चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने राजगढ़, मध्यप्रदेश में आरोपियों से 15 लाख के जेवर और नकदी बरामद की है.

जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि 12 फरवरी को तालेड़ा के धनवा व हिंडोली के बंधन रिसोर्ट में आयोजित शादी समारोह में शातिर गैंग ने शादी समारोह में दूल्हे के मां के पास से 15 लाख रुपए के जेवर व नगदी से भरा बैग चुरा लिया था. वहीं हिंडोली में बंधन रिसोर्ट में दुल्हन के पिता के हाथ में खुजली वाला स्प्रे लगाकर सवा तीन लाख रुपयों से भरा बैग चुरा लिया था. इस संबंध में रघुवीर पुत्र दुर्गा लाल ने थाने में रिपोर्ट दी थी.

पढ़ें:कपड़ा व्यापारी के घर से लाखों की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए तालेड़ा व हिंडोली थाने की संयुक्त स्पेशल दो टीमें गठित कर मध्य प्रदेश के राजगढ़ के लिए रवाना किया था. बूंदी पुलिस की टीमों ने मध्य प्रदेश के बोडा थाने के गुलखेडी गांव से चुराई गए 15 लाख के जेवर व नगदी बरामद करने मे सफलता प्राप्त की. लेकिन पुलिस टीम की भनक लगते ही आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए.

पढ़ें:एक ही रात में तीन मकानों में चोरों ने लगाई सेंध, 4 लाख की नकदी समेत लाखों की चोरी

ऐसे पहुंची पुलिस आरोपियों तक:मध्य प्रदेश में दबिश के दौरान आरोपी विकास के घर से 15 लाख रुपए के जेवर बरामद किए गए. आरोपी कबीर के घर से 1 लाख रुपए नगद बरामद किए. ये रुपए हिण्डोली थाना इलाके से चुराए गए थे. पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया, लेकिन वे फरार हो गए. तीनों आरोपियों के विरुद्ध पूरे देश में तीन दर्जन से अधिक चोरी व नकबजनी के मुकदमे दर्ज हैं. गैंग की पहचान कड़िया गैंग के रूप में हुई. पुलिस अब फरार आरोपी विकास पुत्र नामालुम, कबीर पुत्र बनवारी, मणी उर्फ मनीष पुत्र गोकुल सांसी और 10 से 12 वर्षीय विधि से संघर्षरत बालक की तलाश में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details