बिहार

bihar

ETV Bharat / state

' रात को फोन कर घर से बाहर बुलाया', अगले दिन गया के आभूषण कारोबारी की मिली लाश - MURDER IN GAYA

बिहार के गया में आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आमस थाना के सुनसान जगह से शव मिला है.

murder in gaya
गया में आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 22, 2024, 2:16 PM IST

गया: जिले में आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. यह घटना गया जिले के आमस थाना अंतर्गत चंंडीस्थान क्षेत्र की है. बताया जा रहा, कि आभूषण कारोबारी बीते रात से अचानक गायब था. किसी का कॉल आने के बाद अपने घर से निकला था. इसके बाद घर को नहीं लौटा.

गया में आभूषण कारोबारी की गोली मारकर हत्या : परिजनों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी. इस बीच आमस थाना के चंडीस्थान में ही सुनसान इलाके से आभूषण कारोबारी का शव मिला है. वहीं, मंगलवार को एक शव होने की सूचना के बाद लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. इस क्रम में शव की पहचान चंडीस्थान के आभूषण कारोबारी गुड्डू कुमार सोनी के रूप में हुई.

गुड्डू का शव देख परिजनों में चित्कार मच गया. सूचना के बाद आमस थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. वहीं, जिले से भी पुलिस अधिकारी भी पहुंचे हैं. ग्रामीण ने बताया कि गुड्डू कुमार बीती रात से अचानक गायब हुआ था.

"इस बीच आज सुबह में उसका शव मिला है. शव मिलने के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है. गुड्डू कुमार की गोली मारकर हत्या की गई है. अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसमें दो गोली गुड्डू कुमार को लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई है. गर्दन के समीप गोली लगने से उसकी मौत हुई."- ग्रामीण

'किसी के बुलाने पर गया था गुड्डू':जानकारी के अनुसार आभूषण कारोबारी गुड्डू किसी के बुलाने पर रात में निकला था. इसके बाद अपने घर को नहीं लौटा. इस बीच परिजन उसे खोज रहे थे, लेकिन इस क्रम में मंगलवार की सुबह में उसका शव बरामद किया गया है. वहीं घटना की जानकारी के बाद पुलिस के अधिकारी पहुंचे हैं और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की मदद से मामले की छानबीन की जा रही है.

"युवक की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- शैलेश कुमार, थानाध्यक्ष आमस

ये भी पढ़ें

गया में मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, देर शाम घर से निकला.. फिर लौटा नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details