सिवान : बिहार के सिवान में दिन दहाड़े हथियार के बल पर ज्वैलरी दुकान से लाखों की लूट हुई. बदमाश बंदूक की नोक पर लाखों का माल लूट ले गए. वहीं पुलिस सोती रह गई. मामला नवतन थाना क्षेत्र का है. इस मामले में अब पुलिस जांच कर रही है.
सिवान में ज्वैलरी शॉप में लूट: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिवान जिले के नॉर्दन थाना क्षेत्र स्थित मदन चौक पर मनोज कुमार शर्मा की ज्वेलरी शॉप है. वह अपने ग्राहकों को ज्वैलरी आईटम दिखा रहे थे तभी अचानक दो मोटरसाइकिल से तीन बदमाश उतरे और हथियार लेकर पिस्तौल शॉपकीपर की कनपटी पर सटा दी. दूसरी ओर उनके लोग दुकान से सोने और चांदी के जेवरात लूट लिए. अपराधी हथियार लहराते हुए उसी तरह फरार हो गए.
सिवान में ज्वैलरी शॉप में लूट (ETV Bharat) लाखों की जेवरात लूटे : ज्वेलर्स ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं लूट की सूचना पर सिवान एसपी अमितेश कुमार भी मौके पर प हुंचे. लूटी गई ज्वैलरी की कीमत 20 लाख रुपए बताई जा रही है. इस घटना से इलाके के व्यवसाई में दहशत का माहौल है.
4 अपराधियों ने दिया लूट को अंजाम: सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान से लूट के मामले में एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना की सूचना मिली है. घटना स्थल पर तुरंत थाना प्रभारी पहुंचे हुए हैं. वहां पर मौजूद लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला की दो मोटरसाइकिल पर 4 अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. वहीं उनकी पहचान के लिए सीसीवीटी फुटेज खंगाला जा रहा है.
ये भी पढ़ें-