इंदौर।उत्तर प्रदेश के एक प्रेमी युगल ने वाराणसी, प्रयागराज, झांसी के बाद इंदौर के नामचीन ज्वैलरी शोरूम को अपना निशाना बनाया. इस शातिर प्रेमी युगल ने इंदौर के एक ज्वैलरी शोरू में गोल्ड चेन देखने के बहाने महिला कर्मचारी को उलझाया और चेन की अदला बदली कर ली. ये जोड़ा ज्यादा वजन वाली चेन चुरा कर फरार हो गया. शोरूम मालिक की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर आरोपी महिला को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. उसका प्रेमी अभी फरार है.
मालाबर गोल्ड शोरूम में कर्मचारी को दिया चकमा
इस प्रेमी युगल ने इंदौर के एमजी रोड स्थित मालाबर गोल्ड शोरूम में ये वारदात की थी. प्रेमी जोड़ा शोरूम में पहुंचा. सोने की चेन देखने लगा. शोरूम की महिला कर्मचारी ने जैसे ही और चेन निकालने के लिए नजर फेरी, इसी दौरान इन ठगों ने ज्यादा वजन वाली चेन अपने पर्स में डाल ली और कम वजन वाली चेन उस ट्रे में रख दी. इसके बाद आरोपी महिला और उसका प्रेमी मौके फरार हो गए. ज्वैलर्स ने थाना प्रभारी को बताया कि स्टॉक मिलाते समय पता चला कि एक चेन का वजन कम है.
ये खबरें भी पढ़ें... |