जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के नगर थाना क्षेत्र के एसएन कॉलेज के पास से एक शिक्षक का बुधवार को अपहरण कर लिया गया. हालांकि पुलिस की तत्परता के कारण शिक्षक को बरामद कर लिया गया है. वहीं, इस मामले में 6 लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
स्कूल जाने के दौरान अपहरण: मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र कुमार नामक शिक्षक मध्य विद्यालय किनारी में पदस्थापित है. वह रोज की तरह बुधवार को भी सुबह 10 बजे स्कूल जा रहे थे. इस बीच जैसे ही वह एसएन सिंह कॉलेज के पास पहुंचे, तभी पहले से मौजूद स्कॉर्पियो सवार अपराधी ने उनका अपहरण कर लिया. वहीं, आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई कर जाफरगंज के समीप से शिक्षक को बरामद कर लिया.
पैसों की लेनदेन के कारण उठाया:बताया जा रहा कि शिक्षक धर्मेंद्र कुमार गया के गोल बीघा का रहने वाला है. वह 23 मई को जमीन लेने के लिए गया निवासी गणेश साव के पास गया था. जिससे उसने 1 लाख 43 हजार रुपए का कर्ज लिया था. इसके बदले शिक्षक द्वारा गणेश साव को चेक दिया था, लेकिन 31 दिसंबर 2023 को खाता में पैसा नहीं रहने के कारण चेक बाउंस हो गया. तभी से गणेश साव पैसा वापस करने के लिए दबाव बना रहा था. लेकिन शिक्षक पैसा देने का नाम नहीं ले रहा था.