राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीषण सड़क हादसा: खाली गैस टैंकर से टकराई जीप, 2 की मौके पर हुई मौत - 2 DIED IN ACCIDENT IN SIROHI

सुमेरपुर थाने के पालड़ी जोड़ पुलिया के पास जीप पीछे से खाली गैस टैंकर से टकराई गई. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई.

2 died in accident in Sirohi
खाली गैस टैंकर से टकराई जीप (ETV Bharat Sirohi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 6, 2025, 6:50 PM IST

सिरोही: सुमेरपुर थाने के पालड़ी जोड़ पुलिया के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में एक जीप आगे चल रहे खाली गैस टैंकर से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. हादसे में जीप में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

सुमेरपुर थानाधिकारी भरत सिंह रावत ने बताया कि जीप के केबिन में दोनों मृतक फंस गए थे. राहगीरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला गया. सूचना मिलते ही सुमेरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की मदद से जीप को टैंकर से अलग किया. दोनों मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया गया. सुमेरपुर थाने एसएसआई मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि इस हादसे में लक्ष्मण पुत्र अचलाराम देवासी उम्र करीब 45 वर्ष निवासी तेलपी खेड़ा कृष्णगंज और खेताराम पुत्र नवाला राम तेलपी खेड़ा कृष्णगंज की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस इस हादसे की जांच पड़ताल में जुट गई है कि आखिर यह हादसा किस वजह से हुआ. हादसा सुमेरपुर थाना क्षेत्र का होने से अब अग्रिम जांच पड़ताल सुमेरपुर पुलिस करेगी.

पढ़ें:बड़ा हादसा : मिनी बस ने कार को मारी टक्कर, दो की मौत और दो घायल - ACCIDENT IN BUNDI

गनीमत रही गैस टैंकर था खाली: सुमेरपुर थाने के एसएसआई मांगीलाल सोलंकी ने बताया कि की गैस टैंकर के खाली होने की वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया. घटना की सूचना मिलती ही लोगों की सहायता से जीप में फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकलवा कर मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया. हादसे के बाद कुछ देर के लिए नेशनल हाइवे जाम हो गया. सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त जीप को क्रेन की सहायता से सड़क से हटवाया और यातायात सुचारू करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details