राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

NTA ने जारी किया रिजल्ट, राजस्थान के पांच कैंडिडेट सहित 14 Candidates के आए 100 परसेंटाइल - JEE MAIN 2025

NTA ने JEE MAIN 2025 जनवरी सेशन का परिणाम जारी कर दिया है. देश भर के 14 कैंडिडेट्स 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं.

JEE MAIN 2025
NTA ने जारी किया रिजल्ट (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2025, 6:45 PM IST

कोटा:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) का परिणाम जारी कर दिया है. इसमें पेपर वन के स्कोर कार्ड नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए हैं. जारी रिजल्ट के अनुसार देश भर के 14 कैंडिडेट्स 100 परसेंटाइल लेकर आए हैं. इनमें से राजस्थान के सर्वाधिक पांच कैंडिडेट्स शामिल हैं. ये सभी 8 स्टेट के कैंडिडेट्स हैं. इन 14 कैंडिडेट्स में महज एक फीमेल कैंडिडेट शामिल है. वह आंध्र प्रदेश की साईं मनोगना गुटिकोंडा है.

राजस्थान के टॉपर्स में से चार रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अरनव सिंह, ओमप्रकाश बेहरा कोटा से हैं. इनमें ओमप्रकाश ने परफेक्ट स्कोर 300 में से 300 बनाया है. वहीं, कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता, नेशनल कैपिटल टेरिटरी दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा, उत्तर प्रदेश के सुरेश लोहिया व सौरभ, महाराष्ट्र के विशाद जैन, गुजरात के शिवेन विकास तोषनीवाल, आंध्र प्रदेश के साईं मनोगना गुटिकोंडा और तेलंगाना के बनी बरत माझी शामिल हैं.

पढ़ें :नीट यूजी 2025 : धीमी चल रही है ऑनलाइन आवेदन की रफ्तार, आ रही डॉक्यूमेंट अपलोड करने में समस्या - NEET UG UPDATES

पढे़ं :JEE MAIN 2025: जारी हुई फाइनल आंसर की, 6 प्रश्न किए गए ड्रॉप, जल्द जारी हो सकता है परिणाम - JEE MAIN 2025

यह प्रवेश परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) पर ऑनलाइन हुई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जारी किए गए आंकड़े के अनुसार 1311544 कैंडिडेट्स ने जनवरी सेशन के लिए आवेदन किया था. इनमें से 1258136 ने परीक्षा दिए, जो 95.93 फीसदी है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने स्टेट टॉपर्स की घोषणा भी की है. इनमें 44 कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं. आउटसाइड इंडिया को मिलाकर कुल कैंडिडेट्स 33 राज्यों के हैं.

आपको बता दें कि जेईई मेन का दूसरा सेशन अप्रैल महीने में 1 से 8 अप्रैल के बीच तय है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन फिलहाल चल रहे हैं. जेईई मेन के दोनों सेशन की परीक्षाओं के बाद इसका परिणाम जारी किया जाएगा. जिसके जरिए 2.5 लाख स्टूडेंट्स जॉइंट एंट्रेस एग्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2025) के लिए क्वालीफाई करेंगे. इस परीक्षा को आईआईटी कानपुर 18 मई को दो शिफ्ट में कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) पर ही आयोजित करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details