राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

JEE MAIN 2025 : जनवरी सेशन में रिकॉर्ड, 13.70 लाख कैंडिडेट्स ने किया रजिस्ट्रेशन, अभी भी डेट एक्सटेंड की मांग - RECORD CANDIDATES REGISTERED

JEE MAIN 2025 की फॉर्म फिलिंग का आज आखिरी दिन है. अभी तक 13.70 लाख कैंडिडेट्स कर चुके हैं आवेदन.

JEE MAIN 2025
13.70 लाख कैंडिडेट्स ने किया रजिस्ट्रेशन (ETV BHARAT GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 22, 2024, 6:53 PM IST

जनवरी सेशन में बना रिकॉर्ड (ETV BHARAT KOTA)

कोटा :देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) की फॉर्म फिलिंग का आज अंतिम दिन है. जनवरी सेशन की फॉर्म फिलिंग चल रही है और अभी तक 13.70 लाख कैंडिडेट इसके लिए आवेदन कर चुके हैं. हालांकि, आज ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग केंद्र पर छात्रों का रुझान कम ही नजर आया है, क्योंकि अधिकांश छात्र पहले ही फॉर्म भर चुके हैं. बावजूद इसके कुछ छात्र जो कैटेगरी सर्टिफिकेट के चलते फॉर्म फिल अप नहीं कर पाए हैं, वो अब लास्ट डेट को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे छात्रों ने सोशल मीडिया के जरिए लास्ट डेट बढ़ाने की मांग की है.

शहर के राजीव गांधी नगर में ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग सेंटर चलाने वाले पंकज खंडेलवाल ने बताया कि गुरुवार तक कैंडिडेट्स के ऑनलाइन आवेदन की संख्या 12.9 लाख थी, जिसमें आज पूरे दिन में 80 हजार कैंडिडेट की बढ़ोतरी हुई है. यह आज रात 9 तक चलेगी. इसके बाद रात 11:50 बजे तक परीक्षा की शुल्क जमा की जा सकेगी. फार्म भरने पहुंची तृप्ति ने कहा कि उनका कैटेगरी सर्टिफिकेट नहीं बन पाया था. इसके चलते उन्हें परेशानी हो रही थी. वो लगातार ऑनलाइन आवेदन की तारीख को बढ़ाने की मांग कर रही थी.

इसे भी पढ़ें -JEE MAIN 2025 : इस साल रजिस्ट्रेशन का बना रिकॉर्ड, 12.50 लाख से ज्यादा आवेदन

कई कैंडिडेट्स का कट गया दो बार भुगतान :जेईई मेन आवेदन के दौरान बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स का भुगतान ऑनलाइन कट गया है, लेकिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पास यह पैसा नहीं पहुंचा. वहीं, ये पैसा कैंडिडेट को भी वापस नहीं मिल पाए हैं. ऐसे कैंडिडेट सोशल मीडिया पर अपनी मांग उठा रहे हैं. इन कैंडिडेट्स में से अधिकांश का दो बार भुगतान कट गया है. ऐसे में ये कई बार ईमेल भी कर चुके हैं. वहीं, बीते दिनों में ऑनलाइन आवेदन के दौरान सर्वर खराबी की भी समस्या आई थी, लेकिन अभी बीते 4 से 5 दिनों में इस तरह की कोई समस्या सामने नहीं आई है.

देर से जारी किया ओबीसी और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट पर स्पष्टीकरण :एजेंसी ने फ्रिक्वेंटली आस्कड क्वेश्चन (एफएक्यू) जारी कर कैंडिडेट्स को फॉर्म फिलिंग में ओबीसी और ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट को लेकर पेश आ रही समस्या का निदान किया है. हालांकि, इसमें काफी देर हो चुकी है. गाइडलाइन के तहत कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म नंबर और किस अधिकारी के समक्ष आवेदन किया है इसकी जानकारी देनी है. कैंडिडेट तृप्ति ने कहा कि जब स्पष्टीकरण आया तब तक वो नए सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर चुकी थी. ऐसे में उन्हें उम्मीद थी कि 22 नवंबर को उन्हें सर्टिफिकेट मिल जाएगा. वहीं, सर्टिफिकेट मिलने के बाद उन्होंने आवेदन किया है. खैर, अभी भी ऐसे कई कैंडिडेट हैं, जिन्हें इस तरह की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें -JEE MAIN 2025 : अब तक 11.50 लाख कैंडिडेट ने किया अप्लाई, टूट सकता है रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड, केवल दो दिन शेष

दोनों सेशन मिलाकर इस बार 15 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन की उम्मीद :एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बीते साल जहां 12.21 लाख कैंडिडेट्स ने जनवरी सेशन के लिए आवेदन किया था. इस बार यह संख्या 1.50 लाख बढ़कर अब तक 13.70 लाख हो गई है. साथ ही देर रात 9 बजे तक कुछ हजार कैंडिडेट्स बढ़ सकते हैं. ऐसे में जनवरी सेशन के आवेदन 13.75 लाख के आसपास हो सकते हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. साथ ही एक्सपर्ट शर्मा ने उम्मीद जताई कि अप्रैल सेशन में भी करीब 2 लाख नए बच्चे एग्जाम देंगे. इसके बाद जेईई मेन के इतिहास में सबसे बड़ा रजिस्ट्रेशन का नंबर यह हो सकता है, जो कि 15.50 लाख को क्रॉस कर जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details