राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेईई मेन : ऑनलाइन आवेदन में गलत फोटो अपलोड में करेक्शन का मौका, 17 जनवरी तक मिलेगी सुविधा - JEE MAIN 2025

जेईई मेन में कई कैंडिडेट के फोटो में NTA ने गलती निकाली है. उन्हें सही करने के लिए एक दिन का समय दिया है.

JEE MAIN 2025
गलत फोटो अपलोड में करेक्शन का मौका (ETV Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2025, 9:05 PM IST

कोटा:देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (JEE MAIN 2025) परीक्षा 22 से 30 जनवरी के बीच सीबीटी मोड पर आयोजित होगी. इसके लिए कैंडिडेट्स को एडवांस सिटी इंटीमेशन जारी कर दिए गए हैं. जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी होंगे. यह परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे. दूसरी तरफ, कई कैंडिडेट ऐसे हैं, जिनके अपलोड किए गए फोटो में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने गलती निकाली है. ऐसे कैंडिडेट्स को दुबारा फोटो अपलोड करने का समय 17 जनवरी शुक्रवार रात 11ः50 बजे तक दिया गया है.

निजी कोचिंग संस्थान के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि एनटीए ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार जिन कैंडिडेट की अपलोड की गई फोटो में एनटीए ने गलती निकाली गई है, उन कैंडिडेट को मोबाइल एसएमएस व रजिस्टर्ड ई-मेल से सूचित किया गया है. इन सभी कैंडिडेट को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के निर्देश के अनुसार फोटो को दोबारा अपलोड करना होगा. एनटीए ने फोटो के संबंध में समस्त दिशा निर्देश नोटिफिकेशन में जारी कर दिए गए हैं.

पढ़ें:JEE MAIN 2025: NTA ने जारी की एग्जाम डेट, 10 शिफ्ट में B.Tech और एक B.Arch का पेपर - NTA

आपको बता दें कि जेईई मेन जनवरी सेशन की परीक्षा 11 शिफ्टों में देश विदेश के 331 परीक्षा शहरों में होने जा रही है, जिसमें 22 से 29 जनवरी के मध्य 10 शिफ्टों में बीई-बीटेक व 30 जनवरी को एक शिफ्ट में बीआर्क की परीक्षा संपन्न होगी. इस साल जेईई मेन के इतिहास में सबसे ज्यादा 13 लाख 95 हजार कैंडिडेट ने आवेदन किए हैं. ऐसे में 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details