कोटा.देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2024 (JEE MAIN 2024) जनवरी सेशन की परीक्षाएं पूरी हो गई हैं. इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने इसका उत्तर जारी किया है, जिसमें सामने आया है कि 11.7 लाख विद्यार्थियों ने बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की परीक्षा दी है. इन सभी को अब रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट व उत्तर तालिकाएं जारी किए जाने का इंतजार है, जिसके आधार पर विद्यार्थी अपने स्कोर का लगभग सही अनुमान लगा पाएंगे.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि उपरोक्त स्कोर के आधार पर विद्यार्थी निर्णय लेने की स्थिति में होंगे. परीक्षा के आधार पर जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए विद्यार्थी क्वालीफाई करता है. ऐसे में जिन विद्यार्थियों को क्वालीफाइंग कटऑफ से संतुष्ट हो जाते हैं या फिर सुरक्षित स्कोर उन्हें मिल जाता है, वे एडवांस्ड की तैयारी में जाएंगे. यदि सुरक्षित स्कोर विद्यार्थियों को नहीं मिलता है, तो उन्हें दोबारा दूसरा यानी अप्रैल सेशन में एग्जाम देना होगा. देव शर्मा ने बताया कि बीते सालों के आंकड़ों के आधार पर जेईई एडवांस्ड की क्वालीफाइंग कटऑफ का अनुमान लगाया जा सकता है. इस क्वालीफाइंग कटऑफ से अधिक स्कोर करना ही सुरक्षित स्कोर है. हालांकि, इस बार अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ी है, इसलिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन में भी कंपटीशन बढ़ गया है.