राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jee Main 2024 : सिलेबस बदलने के बाद भी नहीं बदला प्रश्न पत्रों का स्तर, फिजिक्स में पूछे गए आउट ऑफ सिलेबस क्वेश्चन

Jee Main 2024, जेईई मेन 2024 में पहले सेशन की बीई व बीटेक की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हुई. वहीं, जेईई मेन के सिलेबस में बदलाव के बाद भी पहले दिन के प्रश्न पत्र का स्तर पिछले साल के क्वेश्चन पेपर जैसा ही रहा.

Jee Main 2024
Jee Main 2024

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 9:48 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 12:59 PM IST

कोटा.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की जेईई मेन 2024 में पहले सेशन की बीई व बीटेक की परीक्षाएं शनिवार से शुरू हुई. इसमें सामने आया है कि जेईई मेन के सिलेबस में बदलाव किया गया हुआ था, लेकिन पहले दिन के प्रश्न पत्र का स्तर पिछले साल के प्रश्न-पत्रों जैसा ही रहा. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा बदलाव केमिस्ट्री के सिलेबस में किया गया था. इसका असर साफ तौर पर केमिस्ट्री के प्रश्न पत्र में दिखाई दिया. वहीं, फिजिक्स में सिलेबस से बाहर के प्रश्न पूछे गए.

पूछे गए आउट ऑफ सिलेबस क्वेश्चन :बीते सालों के पॉलीमर्स व केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ से प्रश्न पूछे जाते थे. दोनों टॉपिक एग्जाम से हटा दिए हैं. ऐसे में ओवर ऑल प्रश्न पत्र में फिजिक्स व केमिस्ट्री आसान रहे तो गणित के सवाल कठिन थे. अधिकांश प्रश्न फैक्ट और फॉर्मूला बेस्ड पूछे गए. पिछले साल की तरह इस बार भी 90 प्रश्न 300 अंकों के पूछे गए. इनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में 30 प्रश्न थे, जिनमें 20 प्रश्न ऑब्जेक्टिव और 10 प्रश्न न्यूमेरिकल रिस्पांस के थे. इनमें सही प्रश्न के चार अंक और माइनस मार्किंग में एक अंक गलत उत्तर पर कटना था. जबकि न्यूमेरिकल रिस्पांस में माइनस मार्किंग नहीं थी.

इसे भी पढ़ें -JEE MAIN 2024: ओपेरा हाउस सिडनी, कोणार्क मंदिर व अजंता एलोरा के सवालों पर उलझे स्टूडेंट

फिजिक्स में सिलेबस के बाहर के सवाल :देव शर्मा ने बताया कि मॉर्निंग के पेपर में प्रैक्टिकल फिजिक्स में स्पैरोमीटर से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जबकि एनटीए के सिलेबस के अनुसार यह सिलेबस में ही नहीं है. शर्मा ने बताया कि फिजिक्स के प्रश्न पत्र में मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोडायनेमिक्स व मॉडर्न फिजिक्स से प्रश्न पूछे गए. मैकेनिक्स में जड़त्व आघूर्ण व कालिजन से आसान प्रश्न पूछा गया. इलेक्ट्रोडायनेमिक्स में कैपेसिटर्स, आरसी परिपथ, मैग्नेटिक इफेक्ट ऑफ करंट व इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन से तो मॉडर्न फिजिक्स में सेमीकंडक्टिंग डिवाइसेज से डायोड पर प्रश्न पूछा गए.

गणित के प्रश्न परंपरागत कठिन और लंबे :देव शर्मा ने बताया कि इनआर्गेनिक केमेस्ट्री में वेरिएबल ऑक्सीडेशन स्टेट व रेडॉक्स रिएक्शंस से संबंधित प्रश्न पूछे गए.ऑर्गेनिक केमिस्ट्री में ऑर्थो, मेटा, पेरा डायरेक्टिंग ग्रुप्स की नेचर व जनरल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री (जीओसी) से जुड़े प्रश्न पूछे गए. गणित का प्रश्नपत्र परंपरागत तौर पर डिफिकल्ट व लेंदी रहा. मैथमेटिक्स के प्रश्नपत्र में कंपलेक्स नंबर, क्वाड्रेटिक इक्वेशंस, प्रोग्रेशंस से सामान्य प्रश्न पूछे गए. अलजेब्रा, कैलकुलस, कोऑर्डिनेट-ज्योमेट्री व वेक्टर-3डी के सभी भागों से प्रश्न पूछे गए.

Last Updated : Jan 28, 2024, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details