राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा : यहां देखें कितने नंबर पर कौनसी IIT मिलने की है संभावना - Jee Advanced Results 2024 - JEE ADVANCED RESULTS 2024

जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2, दोनों ही 180-180 अंकों के थे. ऐसे में एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बीते साल के अंकों का अध्ययन करते हुए इस साल भी कैंडिडेट्स के लिए उनके अंकों के अनुमान के अनुसार कौन सी आईआईटी उन्हें मिल सकती, यह उपलब्ध करवाया है.

JEE ADVANCED 2024
जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 2024 (ETV Bharat File Photo)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 7, 2024, 3:54 PM IST

कोटा.देश की सबसे कठिनतम व प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (JEE ADVANCED 2024) का परिणाम 9 जून रविवार को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. परिणाम जारी होने के बाद आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए होने वाली जोसा काउंसलिंग 10 जून से प्रारम्भ होगी. यह काउंसलिंग 10 जून से 26 जुलाई के मध्य 5 राउंड में होगी. काउंसलिंग में विद्यार्थियों को 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी व 40 जीएफटीआई सहित 121 कॉलेजों की 600 से अधिक कॉलेजज ब्रांचेज को प्राथमिकता के घटते क्रम में भरना होगा.

इस वर्ष पिछले 12 वर्षों के मुकाबले सर्वाधिक 1 लाख 91 हजार विद्यार्थियों ने जेईई-एडवांस्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था. निजी कोचिंग इंस्टीट्यूट के कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 180-180 अंकों के थे. ऐसे में एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बीते साल के अंकों का अध्ययन करते हुए इस साल भी कैंडिडेट्स के लिए उनके अंकों के अनुमान के अनुसार कौनसी आईआईटी उन्हें मिल सकती, यह उपलब्ध करवाया है. आपको बता दें कि आईआईटी मद्रास द्वारा 26 मई को दो पारियों में यह परीक्षा देश के 221 परीक्षा शहरों में आयोजित हुई थी. परिणाम के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी.

पढ़ें :IIT मद्रास ने जारी किए कैंडिडेट्स के रिकॉर्डेड रिस्पांस, ऐसे करें डाउनलोड - Jee Advanced 2024

किस मार्क्स पर कौन से आईआईटी की क्या ब्रांच ? : ऐसे स्टूडेंट्स जिनके 280 से अधिक मार्क्स हैं, उन्हें टॉप आईआईटी बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में कम्प्यूटर साइंस मिलने की संभावना है. विद्यार्थियों की फर्स्ट च्वाइस देखें तो आईआईटी मुम्बई सीएस ब्रांच रहती है. इसके बाद दूसरी प्राथमिकता दिल्ली सीएस को देते हैं. तीसरी प्राथमिकता में कानपुर और मद्रास की कम्प्यूटर साइंस ब्रांच को दी जाती है.

  1. 280 से 250 मार्क्स के मध्य दिल्ली, कानपुर की एमएनसी, उपरोक्त चारों आईआईटी की इलेक्ट्रीकल, खड़गपुर की सीएस मिल सकती है.
  2. 250 से 225 मार्क्स के मध्य बीएचयू, रुड़की, हैदराबाद, गुवाहाटी की सीएस, मुम्बई, दिल्ली, कानपुर की कोर ब्रांच मिलने की संभावना है.
  3. 225 से 170 के मध्य मार्क्स प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गांधी नगर, इंदौर, रूपड़, मंडी, जोधपुर, धनबाद, पटना, भुवनेश्वर में कम्प्यूटर साइंस एवं मुम्बई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर आईआईटी में कम्प्यूटर साइंस के अतिरिक्त अन्य ब्रांचें मैकेनिकल, कैमिकल, सिविल, एयरोस्पेस, प्रोडक्शन आदि मिलने की संभावना है.
  4. 170 से 150 मार्क्स के मध्य रुड़की, गुवाहाटी, खड़गपुर, हैदराबाद, वाराणसी में सिविल, कैमिकल, मेटलर्जी एवं मुम्बई, दिल्ली, कानपुर, मद्रास में लोअर ब्रांचेंज, पलक्कड़, तिरुपति, गोवा, धाड़वाड़, भिलाई, जम्मू में सीएस मिलने की संभावना बन सकती है.
  5. 150 से 125 के मध्य मार्क्स प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को रोपड़, मंडी, इंदौर, गांधीनगर, जोधपुर, भुवनेश्वर, पटना, धनबाद में कोर ब्रांच के अतिरिक्त अन्य ब्रांचों के साथ-साथ पुराने सात आईआईटी में बॉयलोजिकल साइंस, नेवल आर्किटेक्चर, माइनिंग इंजीनियरिंग, पॉलीमर साइंस, सिरेमिक इंजीनियरिंग जैसी ब्रांचें मिलने की संभावना है.
  6. 125 से 110 के मध्य मार्क्स प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को नई आईआईटी जैसे पलक्कड़, तिरुपति, गोवा, धाड़वाड़, भिलाई, जम्मू की अन्य ब्रांचें मिलने की संभावना है.
  7. उपरोक्त मार्क्स पर आईआईटी की ब्रांच मिलने की संभावनाएं कैटेगरी ओबेसी, ईडब्लूएस, एससी-एसटी के अनुसार परिवर्तित होगी. साथ ही छात्राओं को दिए गए 20 प्रतिशत फी-मेल पूल कोटे से उपरोक्त आईआईटीस में ब्रांच मिलने की संभावनाएं कम मार्क्स तक बन सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details