भागलपुर: बिहार के गोपालपुर के जेडीयू विधायक गोपाल मंडल अपने बेवाक बयान के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. एक दिसंबर रविवार को अपने प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही अपने ही पार्टी के सांसद पर निशाना साधा. नवगछिया एसपी पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की. भरी सभा में एसपी का नाम लिये बिना उन्हें शराबी बताया. साथ ही जिले में कानून व्यवस्था की भी पोल खोल दी. थाने में रिश्वतखोरी के आरोप लगाये. इस दौरान गोपाल मंडल ने खुद को 'जरासंघ' बताया.
जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में भड़के गोपाल मंडल :नवगछिया में जदयू के कार्यकर्ता के सम्मेलन का आयोजन किया गया था. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी मंच पर थे. पहले तो उन्होंने लालू यादव की सरकार को घेरा. नीतीश कुमार की तरह उन्होंने राज्य में 2005 से पहले की स्थिति को बताया. इसी क्रम में पूर्व विधायक पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि लालू यादव की सरकार में जेल में बंद कैदी को सीढ़ी के जरिए निकाल कर हत्या करवाया जाता था. साथ ही नवगछिया के एक कॉलेज में सामूहिक दुष्कर्म की घटना की चर्चा करते हुए आरजेडी पर हमला किया.
'IPS-IAS किसी की सुनते नहीं है' :इसके बाद गोपाल मंडल ने अपनी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने नवगछिया में आईपीएस की बहाली पर सवाल उठाये. गोपाल मंडल ने कहा कि आईपीएस और आईएएस बात ही नहीं सुनते है. गोपाल मंडल ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकाय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी की है. उन्होंने नवगछिया एसपी के बारे में कहा कि अभी जो पुलिस महकमा का हेड है, उनका धंधा है बाजार में दबंग लोगों के साथ दारू पीना. अपने आवास पर दबंग लोगों को दारू पिलाता है. मुख्यमंत्री को मैने बोला था हमसे बर्दाश्त नहीं होगा.