पटना:राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा किअरविंद केजरीवाल को इंडिया गठबंधन का छठा दावेदार बताया है. उन्होंने कहा कि अभी तक विपक्ष के 5 पीएम दावेदार थे, लेकिन अब छठे दावेदार दिल्ली वाले मुख्यमंत्री जेल से बाहर निकल गए हैं. उनको जेल से बाहर ही चुनाव के लिए निकाला गया है.
'नीतीश ने इंडिया नाम का किया था विरोध':संजय झा ने बताया कि जब मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन की बैठक हो रही थी और गठबंधन का नाम रखना था, तब नीतीश कुमान ने मीटिंग में इंडिया नाम का पूरा विरोध किया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि देश के नाम पर गठबंधन का नाम नहीं रख सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनलोगों ने ऐसा किया.
"अरविंद केजरीवाल को निकाला ही चुनाव प्रचार के लिए गया है. शराब कांड में उनको जेल भेजा गया था. कोर्ट ने उनको 20 दिन के लिए बेल दिया है, उसके बाद फिर वह जेल चले जाएंगे. विपक्ष के जो नेता हैं, वह बिहार में कहीं नहीं दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री इसलिए आते हैं क्योंकि उनकी सब जगह डिमांड है. यह लोग जितना मोदी जी के खिलाफ बोलेंगे, जनता उसका हिसाब ले लेती है."- संजय झा, राज्यसभा सांसद