बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'इंडी गठबंधन के पीएम पद के छठे दावेदार जेल से निकल गए हैं', संजय झा ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज - Sanjay Jha On India Alliance - SANJAY JHA ON INDIA ALLIANCE

Sanjay Jha On Arvindr Kejriwal: जेडीयू राज्य सभा सांसद संजय झा ने इंडिया गठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर तंज कसते हुए कहा कि इंडि गठबंधन की तरफ से पीएम करने वाले छठे दावेदार भी जेल से रिहा हो चुके हैं.

राज्यसभा सांसद संजय झा
राज्यसभा सांसद संजय झा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 11, 2024, 12:46 PM IST

राज्यसभा सांसद संजय झा (ETV Bharat)

पटना:राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा किअरविंद केजरीवाल को इंडिया गठबंधन का छठा दावेदार बताया है. उन्होंने कहा कि अभी तक विपक्ष के 5 पीएम दावेदार थे, लेकिन अब छठे दावेदार दिल्ली वाले मुख्यमंत्री जेल से बाहर निकल गए हैं. उनको जेल से बाहर ही चुनाव के लिए निकाला गया है.

'नीतीश ने इंडिया नाम का किया था विरोध':संजय झा ने बताया कि जब मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन की बैठक हो रही थी और गठबंधन का नाम रखना था, तब नीतीश कुमान ने मीटिंग में इंडिया नाम का पूरा विरोध किया था. नीतीश कुमार ने कहा था कि देश के नाम पर गठबंधन का नाम नहीं रख सकते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनलोगों ने ऐसा किया.

"अरविंद केजरीवाल को निकाला ही चुनाव प्रचार के लिए गया है. शराब कांड में उनको जेल भेजा गया था. कोर्ट ने उनको 20 दिन के लिए बेल दिया है, उसके बाद फिर वह जेल चले जाएंगे. विपक्ष के जो नेता हैं, वह बिहार में कहीं नहीं दिख रहे हैं. प्रधानमंत्री इसलिए आते हैं क्योंकि उनकी सब जगह डिमांड है. यह लोग जितना मोदी जी के खिलाफ बोलेंगे, जनता उसका हिसाब ले लेती है."- संजय झा, राज्यसभा सांसद

'राहुल गांधी की डिमांड नहीं':संजय झा ने कहा कि पीएम के रोड शो में जनता की भीड़ लगती है. प्रधानमंत्री के आने से जनता खुश होती है. लेकिन बिहार में उनके शहजादे दिखाई नहीं पड़ रहे हैं. राहुल गांधी की डिमांड ही नहीं है, उनके आने का मतलब है कि विपक्ष का वोट और कम हो जाना. इस बार भी जनता पीएम मोदी के साथ खड़ी है.

रोहिणी आचार्य पर पलटवार: संजय झा ने कहा कि रोहिणी आचार्य के महंगाई वाले सवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि देश की इकोनोमी पांचवें नंबर पर आ गयी है. बिहार सरकार के हॉस्पिटल में लाखों लोग इलाज के लिए आ रहे, पहले अस्पताल में जानवर रहते थे, नीतीश कुमार ने अस्पताल बनाया और अभी हॉस्पिटल में हजारों लोग रोजाना पहुंच रहे हैं. नीतीश कुमार ने उन सबको मौका दिया था, लेकिन वह लोग फेल कर गए. अब हम लोग इकट्ठा होकर चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें:'लैंड फॉर जॉब करने वाले जॉब शो की बात कर रहे हैं', तेजस्वी को संजय झा का जवाब - Lok Sabha Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details