पटनाःबिहार के 5 लोकसभा सीट पर दूसरे फेज में मतदान जारी है. अभी से नेता अपने-अपने दावे कर रहे हैं. जदयू से राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा है कि अभी तक जो मतदान प्रतिशत है उसे देखकर लगता है कि इतनी गर्मी रहने के बावजूद भी लोग विकास के नाम पर वोट कर रहे हैं.
"देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार बिहार का विकास किया है. जिस तरह से महिलाएं पर चढ़कर इस बार वोटिंग कर रही है उससे साफ है कि एनडीए प्रत्याशी चुनाव जीत रहे हैं. पूर्णिया में एनडीए के प्रत्याशी रिकॉर्ड मत से इस बार चुनाव जीतेंगे."-संजय झा, राज्यसभा सांसद
'सीएम ने करायी बीपीएससी से शिक्षक बहाली': तेजस्वी यादव के द्वारा पीएम से किए गए सवाल पर संजय झा ने कहा कि बिहार में शिक्षकों को नौकरी किसने दिया यह साफ है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बीपीएससी के जरिए शिक्षकों की नियुक्ति की है. उनके (तेजस्वी यादव) मंत्री शिक्षा विभाग कार्यालय गए ही नहीं. संजय झा ने आरोप लगाया कि राजद नहीं चाहती थी कि बीपीएससी से बहाली हो. सबलोग गड़बड़ी करना चाहते थे.