बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मैसूर से दरभंगा आ रही बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, JDU सांसद बोले- 'मुझे बहुत चिंता हो रही है'

मैसूर से दरभंगा आ रही बागमती एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. जिससे दो बोगियों में आग लग गई, 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. पढ़ें

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त
बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त (Etv Bharat)

दरभंगा : तमिलनाडु में रेल हादसा हुआ है. मैसूर से दरभंगा आ रही बागमती एक्सप्रेस (12578) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसमें कुछ यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है. चूंकि यह ट्रेन दरभंगा आ रही थी इसलिए मिथिलांचल क्षेत्र के लोगों में डर बैठ गया है. खासकर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी के लोग इस घटना से परेशान दिख रहे हैं. ऐसे में जेडीयू सांसद ने भी ट्वीट किया है.

''चेन्नई रेलवे डिवीजन के गुम्मिडीपोंडी के कवरपेट्टई के पास मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस की दुर्घटना के बारे में सुनकर मुझे बहुत चिंता हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ यात्री घायल हुए हैं. बचाव अभियान चल रहा है. मैं स्थिति के बारे में अधिक जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.''-संजय झा, जेडीयू के राज्यसभा सांसद

रविवार को पहुंचती है दरभंगा : बताया जाता है कि बागमती एक्सप्रेस जिसे कई लोग मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस के नाम भी जानते हैं, वह शुक्रवार को मैसूर से खुलकर रविवार को दरभंगा पहुंचती है. चूंकि अभी त्यौहारों का सीजन है इसलिए ट्रेन में काफी लोग सवार थे.

रात साढ़े 8 बजे हुआ हादसा :हालांकि राहत बचाव का कार्य शुरू हो चुका है. बताया जा रहा है कि, रात साढ़े 8 बजे कवारैपेत्तई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी खड़ी थी, तभी ट्रेन जाकर टकरा गई. इस हादसे में बागमती एक्सप्रेस के 6 डिब्बे डिरेल हो गए. ट्रेन चालक दल को भारी झटका लगा. जिससे ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई और लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई.

बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रसत (Etv Bharat)

''मैसूर से दरभंगा होते हुए पेरम्बूर जा रही एक यात्री ट्रेन तिरुवल्लूर के पास कवराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई. रेलवे अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं''- तिरुवल्लूर पुलिस

ये भी पढ़ें :-

मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, दो बोगियों में लगी आग, 6 डिब्बे पटरी से उतरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details