दरभंगा: तमिलनाडु में रेल हादसा हुआ है. मैसूर से दरभंगा आ रही बागमती एक्सप्रेस (12578) दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसमें कुछ यात्रियों के घायल होने की सूचना मिल रही है. चूंकि यह ट्रेन दरभंगा आ रही थी इसलिए मिथिलांचल क्षेत्र के लोगों में डर बैठ गया है. खासकर दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी के लोग इस घटना से परेशान दिख रहे हैं. ऐसे में जेडीयू सांसद ने भी ट्वीट किया है.
''चेन्नई रेलवे डिवीजन के गुम्मिडीपोंडी के कवरपेट्टई के पास मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस की दुर्घटना के बारे में सुनकर मुझे बहुत चिंता हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ यात्री घायल हुए हैं. बचाव अभियान चल रहा है. मैं स्थिति के बारे में अधिक जानकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.''-संजय झा, जेडीयू के राज्यसभा सांसद
रविवार को पहुंचती है दरभंगा : बताया जाता है कि बागमती एक्सप्रेस जिसे कई लोग मैसूर दरभंगा एक्सप्रेस के नाम भी जानते हैं, वह शुक्रवार को मैसूर से खुलकर रविवार को दरभंगा पहुंचती है. चूंकि अभी त्यौहारों का सीजन है इसलिए ट्रेन में काफी लोग सवार थे.