बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश कुमार के MLC संजय सिंह ने कर दिया बड़ा ऐलान, बिहार में सियासी बवाल तय, अब क्या करेगी BJP? - Barh Assembly constituency - BARH ASSEMBLY CONSTITUENCY

JDU MLC Sanjay Singh: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एक बार फिर पाला बदलने की अटकलों के बीच प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने ऐसा बयान दे दिया है, जिससे बिहार एनडीए में बवाल मचना तय है. उन्होंने बीजेपी की सीटिंग सीट बाढ़ पर अपना दावा ठोका है. जेडीयू विधान पार्षद ने कहा कि किसी भी कीमत पर वह 2025 में वहां से चुनाव लड़ेंगे.

Barh Assembly constituency
बाढ़ विधानसभा सीट पर जेडीयू का दावा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 5, 2024, 1:31 PM IST

Updated : Sep 5, 2024, 1:51 PM IST

जेडीयू विधान पार्षद संजय सिंह (ETV Bharat)

पटना:नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के विधान पार्षद संजय सिंह ने बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का खुला ऐलान कर दिया है. उन्होंने अपने सरकारी आवास पर बाढ़ से आए अपने समर्थकों की मौजूदगी में यह घोषणा की है. साथ ही ये भी खुलासा किया कि ललन बाबू ने हमसे फंड मांगा तो हमने अपना फंड इस क्षेत्र के विकास के लिए दे दिया.

सीएम नीतीश कुमार के साथ संजय सिंह (ETV Bharat)

बाढ़ विधानसभा सीट पर जेडीयू का दावा:संजय सिंह ने 4 सितंबर को अपने सरकारी आवास पर आयोजित बैठक में बाढ़ के राजपूत समाज के लोगों की बैठक बुलाई थी. उस मीटिंग में संजय सिंह ने ऐलान करते हुए कहा कि हम चुनाव जरूर लड़ेंगे, आप लोग चिंता मत करिए. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर हम बाढ़ से ही लड़ेंगे. संजय सिंह ने लोगों से आशीर्वाद मांगते हुए कहा कि 2025 में बाढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. अब वह युद्ध के मैदान से पीछे हटने वाले नहीं हैं.

बाढ़ विधानसभा सीट पर संजय सिंह का दावा (ETV Bharat)

"हम लड़ेंगे चिंता मत कीजिए. बाढ़ से ही लड़ेंगे, एट एनी कॉस्ट लड़ेंगे. 2025 में बाढ़ से ही लड़ेंगे, इतना जान लीजिए. आप लोग विश्वास कीजिए. जब मन बन जाता है ना तब आगे क्या. युद्ध के मैदान में कभी घबराना नहीं चाहिए. युद्ध के मैदान में जब जुट गए हैं तो अंतिम दम तक लड़ाई लड़ेंगे, आप लोगों का आशीर्वाद रहा तब." - संजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद, जनता दल यूनाइटेड

संजय सिंह अपने दावे पर कायम:संजय सिंह ने फोन से हुई बातचीत में इस बात को दोहराया है कि वह हर हाल में बाढ़ से चुनाव लड़ेंगे, चाहे वह किसी की भी सीटिंग सीट हो. जब उनसे पूछा गया कि क्या जेडीयू टिकट देगा आपको? इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी जरूर टिकट देगी और अगर टिकट देगी तो जरूर लड़ेंगे.

जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह (ETV Bharat)

जेडीयू के दावे पर क्या बोले बीजेपी विधायक?:वहीं, संजय सिंह के बाढ़ सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा पर बाढ़ के मौजूदा बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि लोकतंत्र में किसी को कहीं से भी चुनाव लड़ने की आजादी है. वैसे एनडीए में बाढ़ सीट पर कोई वैकेंसी नहीं है लेकिन यहां लोकतंत्र है, जहां किसी को किसी भी दल से या फिर निर्दलीय चुनाव लड़ने की स्वतंत्रता है.

बीजेपी विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू (ETV Bharat)

जेडीयू के दावे से एनडीए में टकराव?: 2020 में बीजेपी और जेडीयू गठबंधन के तहत बाढ़ सीट बीजेपी के हिस्से में गई थी. ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने इस सीट पर जीत हासिल की थी लेकिन अब जेडीयू एमएलसी के एकतरफा ऐलान से न केवल नीतीश कुमार की मुश्किलें बढ़ा दी है, बल्कि जेडीयू और बीजेपी के बीच टकराव भी बढ़ सकता है.

ये भी पढ़ें:

बिहार चुनाव से पहले नीतीश की टीम से 'मिसफिट' चेहरे आउट, सामाजिक समीकरण को साधने के लिए बनाई 'जिताऊ' रणनीति! - Nitish Kumar

बिहार की सियासी बयार में बदलाव: 2020 में नीतीश की पार्टी को तीसरे स्थान पर पहुंचाने वाले अब बने 'खेवनहार' - Bihar Assembly Election 2025

अचानक 8 महीने बाद नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, जानें क्या रही वजह? - Tejashwi Meet Nitish Kumar

'बिहार BJP को नेतृत्वविहीन' बताने वाले बयान पर ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू पर कसा शिकंजा, मिला शोकॉज

Last Updated : Sep 5, 2024, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details