भागलपुर:जदयू के बड़बोले और मुख्यमंत्री नीतीश के चहेते विधायक गोपाल मंडलने अपने ही गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. वहीं पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कही है. दरअसल भागलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का भाव घटा है.
जेडीयू विधायक को एनडीए की जीत का भरोसा नहीं: गोपाल मंडल ने कहा कि अगर मोदी जी देश के लिए अच्छा काम किये होंगे तो 40 में 40 सीट वो जीत जाएंगे. एनडीए गठबंधन 40 नहीं बल्कि 30 से 32 सीट लाएगी 40 सीट तक नहीं जाएगी. वहीं भागलपुर लोकसभा में अपने ही प्रत्याशी अजय मंडल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अजया हमको गाड़ी नहीं दिया हम बैठे हुए थे न गाड़ी दिया न तेल दिया न कुछ दिया.
"हमसे बात करने अजय मंडल आये थे हम कह दिये थे अजित शर्मा के पास पैसा है. आपको भी खर्च करना पड़ेगा, हम भी लेंगे. पिछले बार नहीं दिया था. अजय मंडल गोपालपुर विधानसभा से लीड करेंगे लेकिन और कहीं नहीं."- गोपाल मंडल, जदयू विधायक
जेडीयू उम्मीदवार पर क्या बोले गोपाल मंडल?: वर्तमान सांसद अजय मंडल को निशाने पर लेटे हुए जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए ना ही उन्हें गाड़ी मुहैया कराई गई और ना ईंधन तो वोट कैसे दिलवाते. पीएम मोदी का प्रभाव घट गया है वहीं लालू यादव द्वारा मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए बयान पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
हम झूठ नहीं बोलते हैं- जेडीयू विधायक: बता दें कि बुधवार को गोपाल मंडल निजी काम से एसएसपी से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद एसएसपी ऑफिस से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम झूठ नहीं बोल रहे हैं. पीएम मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं, उनके खिलाफ हम कुछ नहीं बोलेंगे.