बिहार

bihar

'बिहार की सभी सीटों पर नहीं होगी NDA की जीत', ये क्या कह गए नीतीश के विधायक गोपाल मंडल - Lok Sabha Election 2024

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 8, 2024, 5:21 PM IST

Lok Sabha Election 2024: एक तरफ एनडीए के बड़े नेता से लेकर खुद पीएम नरेंद्र मोदी तक अबकी बार 400 पार का नारा दे रहे हैं और बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं. वहीं नीतीश कुमार के चहेते विधायक गोपाल मंडल इस बात को नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि मैं झूठ नहीं बोलता हूं. बिहार में एनडीए 40 नहीं 32 सीट जीतेगी.

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल
जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (ETV Bharat)

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (ETV Bharat)

भागलपुर:जदयू के बड़बोले और मुख्यमंत्री नीतीश के चहेते विधायक गोपाल मंडलने अपने ही गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. वहीं पीएम मोदी को लेकर बड़ी बात कही है. दरअसल भागलपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का भाव घटा है.

जेडीयू विधायक को एनडीए की जीत का भरोसा नहीं: गोपाल मंडल ने कहा कि अगर मोदी जी देश के लिए अच्छा काम किये होंगे तो 40 में 40 सीट वो जीत जाएंगे. एनडीए गठबंधन 40 नहीं बल्कि 30 से 32 सीट लाएगी 40 सीट तक नहीं जाएगी. वहीं भागलपुर लोकसभा में अपने ही प्रत्याशी अजय मंडल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अजया हमको गाड़ी नहीं दिया हम बैठे हुए थे न गाड़ी दिया न तेल दिया न कुछ दिया.

"हमसे बात करने अजय मंडल आये थे हम कह दिये थे अजित शर्मा के पास पैसा है. आपको भी खर्च करना पड़ेगा, हम भी लेंगे. पिछले बार नहीं दिया था. अजय मंडल गोपालपुर विधानसभा से लीड करेंगे लेकिन और कहीं नहीं."- गोपाल मंडल, जदयू विधायक

जेडीयू उम्मीदवार पर क्या बोले गोपाल मंडल?: वर्तमान सांसद अजय मंडल को निशाने पर लेटे हुए जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि चुनाव प्रचार के लिए ना ही उन्हें गाड़ी मुहैया कराई गई और ना ईंधन तो वोट कैसे दिलवाते. पीएम मोदी का प्रभाव घट गया है वहीं लालू यादव द्वारा मुस्लिम आरक्षण पर दिए गए बयान पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

हम झूठ नहीं बोलते हैं- जेडीयू विधायक: बता दें कि बुधवार को गोपाल मंडल निजी काम से एसएसपी से मिलने पहुंचे थे. इसके बाद एसएसपी ऑफिस से बाहर निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम झूठ नहीं बोल रहे हैं. पीएम मोदी हमारे प्रधानमंत्री हैं, उनके खिलाफ हम कुछ नहीं बोलेंगे.

दरअसल गोपाल मंडल ने पहले दावा किया था कि भागलपुर सीट से वे चुनाव लड़ेंगे और टिकट उनकी जेब में है. जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो उन्होंने कहा था कि जेब में टिकट रखे थे वो कुर्ता ही चोरी हो गया. कहीं ना कहीं अपने विवादों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गोपाल मंडल में टिकट ना मिलने की खीझ नजर आ रही है.

ये भी पढ़ेंः'भागलपुर से हम ही लड़ेंगे चुनाव और 3 लाख वोट से जीतेंगे', JDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा दावा

ये भी पढ़ेंः'लालू यादव हमलोगों के आका हैं, बैकवर्ड के मसीहा थे'- नीतीश के विधायक गोपाल मंडल का लालू प्रेम

ये भी पढ़ेंःJDU विधायक गोपाल मंडल का बड़ा दावा- 'तेजस्वी यादव ने फोन कर दिया ऑफर'

ये भी पढ़ेंःनीतीश की MLA बीमा भारती ने थामी लालू की 'लालटेन', RJD के टिकट पर पूर्णिया से लड़ सकती हैं लोकसभा चुनाव - Bima Bharti Joins RJD

ये भी पढ़ेंः'मर जाएंगे कांग्रेस नहीं छोड़ेंगे, दुनिया छोड़ देंगे, पूर्णिया नहीं छोड़ेंगे', बीमा भारती के RJD में शामिल होने पर पप्पू यादव - Pappu Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details