पटना: 13 राज्यों के 26 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें बिहार के भोजपुर की अगिआंव सीट भी शामिल है. अगिआंव सुरक्षित सीट पर सांतवें चरण में 1 जून को वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर जदयू ने पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद को एक बार फिर से मैदान में उतारा है.
हत्या मामले में जा चुकी है विधायकी: बता दें कि अगिआंव विधानसभा में माले के पूर्व विधायक मनोज मंजिल को हत्या के मामले में सजा सुनाये जाने के बाद अपनी विधायकी गंवानी पड़ी थी. जिसके बाद वहां लोकसभा के साथ ही चुनाव कराया जा रहा है. वहीं इसका परिणाम भी 4 जून को आएगा.
माले से शिव प्रकाश रंजन हैं उम्मीदवार:बता दें कि महागठबंधन की ओर से पहले ही यह सीट माले कोटे में दे दी गई थी. इस बार माले ने शिव प्रकाश रंजन को इस सीट पर अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में अब पूर्व विधायक प्रभुनाथ प्रसाद और शिव प्रकाश रंजन के बीच मुकाबला होगा. बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने के बाद एक बार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच शक्ति प्रदर्शन भी होगा.