पटना:आज पटना में जेडीयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन विस्तार और सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर भी मंथन हो सकता है. वहीं, बैठक से ठीक पहले राजधानी की सड़कों पर एक पोस्टर सुर्खियों में आ गया है. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'भारत रत्न' देने की मांग की गई है.
नीतीश को 'भारत रत्न' देने की मांग:जेडीयू के प्रदेश महासचिव छोटू सिंह की ओर से पटना में एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में लिखा है, 'प्रख्यात समाजवादी बिहार के विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी भारत रत्न दिया जाए.'
जेडीयू प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक:आज प्रदेश कार्यालय में जेडीयू का राज्य कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत तमाम पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे. आपको बताएं कि अभी हाल में ही 118 प्रदेश कार्यकारिणी की गठन किया गया है.
2005 से बिहार के सीएम हैं नीतीश:जेडीयू नेता नीतीश कुमार नवंबर 2005 से बिहार के मुख्यमंत्री हैं. बीच के कुछ समय (2014-15) को छोड़कर लगातार सत्ता की कमान उनकी ही हाथों में है. इससे पहले वह देश के रेल मंत्री और कृषि मंत्री भी रहे थे. अभी वह सीएम के साथ-साथ जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.