पटना: जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश प्रवक्ता निखिल मंडल और मनीष यादव ने संयुक्त तौर पर तेजस्वी यादव के आरक्षण और जाति आधारित गणना को लेकर जारी पत्र को झूठ का पुलिंदा करार दिया. तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि सच्चाई तो ये है कि, इनलोगों ने हमेशा से दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों को आरक्षण से वंचित करने का काम किया और इन्हें अपना वोट बैंक समझा.
तेजस्वी यादव से पूछे 10 सवालः
1. तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या उन्होंने जाति आधारित गणना को लेकर सरासर झूठ नहीं बोला? जबकि सच्चाई ये है कि बिहार में जाति आधारित गणना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच थी और उन्होंने इसको लेकर विधानसभा की सहमति के बाद अपने संसाधनों के बल पर राज्य में जाति आधारित गणना को सफलतापूर्वक कराया.
2 . तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या ये सही नहीं है कि, जाति आधारित गणना कराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पिछड़ों और अति पिछड़ों, दलितों के लिए आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया? जबकि तेजस्वी यादव इसका झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं?
3. क्या ये सही नहीं है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाए जाने में मदद की थी? लेकिन मुख्यमंत्री बन जाने के बाद वो अति पिछड़ों को आरक्षण खत्म करने की सोच रहे थे?
4. तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या ये सही नहीं है कि, कर्पूरी ठाकुर ने पिछड़ों और अति पिछड़ों को अलग-अलग आरक्षण देने का प्रावधान किया था? मगर लालू यादव चाहते थे कि, अति पिछड़ों को अलग से आरक्षण ना देकर उन्हें पिछड़ों में ही शामिल कर लिया जाए?
5. तेजस्वी यादव ये बताएं कि क्या ये सही नहीं है कि, आज खुद के पिछड़ों के हिमायती कहलाने की असफल कोशिश कर रहे लालू प्रसाद यादव ने दरअसल दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों को आरक्षण का लाभ देने का काम नहीं किया? उनका आरक्षण माॅडल परिवार तक सीमित है?
6. क्या ये सही नहीं है कि लालू प्रसाद यादव ने पहले अपनी पत्नी राबड़ी देवी को आरक्षण देकर सीएम बनाया, उसके बाद अपने बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव को आरक्षण दिया और उन्हें डिप्टी सीएम और मंत्री बनाने का काम किया?
7. आज चुनाव के समय तेजस्वी यादव को दलितों, पिछड़ों और अति पिछड़ों के आरक्षण की बात याद आ रही है. वो ये बताएं कि क्या कभी तेजस्वी यादव ने आरक्षण के कर्पूरी फाॅर्मूले को पूरे देश में लागू करने के मकसद से आंदोलन चलाया? क्या कभी तेजस्वी यादव ने पिछड़ा वर्ग में से अति पिछड़ा वर्ग के वर्गीकरण के लिए देश भर में कोई मुहिम चलायी?