झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जेडीयू में शामिल हुए सरयू राय ने किया मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का समर्थन, एनडीए के साथ चुनाव लड़ने को लेकर कही ये बात - JDU Leader Saryu Rai

Saryu Rai in Dhanbad.जदयू में शामिल हुए सरयू राय ने भाजपा के साथ चुनाव लड़ने के मामले में बयान दिया है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तारीफ की है. घुसपैठ और पार्टी के विलय के सवाल पर भी उन्होंने अपनी बात रखी है.

JDU Leader Saryu Rai
जेदयू नेता सरयू राय. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 6, 2024, 6:41 PM IST

धनबादःजमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय जदयू में शामिल होने के बाद मंगलवार को पहली बार धनबाद पहुंचे.इस दौरान उन्होंने धनबाद परिसदन में मीडिया से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एनडीए के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के मामले में भी बयान दिया है.

धनबाद में बयान देते जदयू नेता सरयू राय. (वीडियो-ईटीवी भारत)

भाजपा के साथ चुनाव लड़ने पर कही ये बात

जदयू नेता सरयू राय ने कहा कि जदयू बिहार और दिल्ली में एनडीए के साथ सरकार में शामिल है. भाजपा के साथ जदयू दोनों जगह सरकार में है.सरयू राय झारखंड में भाजपा के साथ जदयू के चुनाव लड़ने पर अपनी बात रख रहे थे.

पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष लेंगे निर्णय

इस दौरान सरयू राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अपना निर्णय लेगी. यह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को निर्णय लेना है कि झारखंड में एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी या नहीं. वहीं सरयू राय ने कहा कि उनकी अपनी पार्टी भारतीय जन मोर्चा (भाजमो) का अभी जदयू में विलय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर बातचीत जारी है.

जदयू के पुराने लोग बनाएंगे संगठन को मजबूत

वहीं संगठन को मजबूत बनाने के सवाल पर सरयू राय ने कहा कि जदयू को पुराने लोग ही मजबूत बनाएंगे, क्योंकि अभी वो पार्टी में नए शामिल हुए हैं. लेकिन उनकी जहां उपयोगिता होगी और बुलाने पर वह पार्टी के कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तारीफ की

वहीं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर भी सरयू राय ने अपनी बात रखी. विधायक सरयू राय ने राज्य सरकार की इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह हेमंत सरकार की बेहतर योजना है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी यह योजना अलग-अलग नाम से लागू है. झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत देर से इस योजना को लॉन्च किया.

शिविर में खराब व्यवस्था को सुधारने की जरूरत

वहीं वोट बैंक के लिए योजना लॉन्चिंग के सवाल पर जदयू नेता सरयू राय ने कहा कि सभी वोट बैंक के लिए ऐसा करते हैं. इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वीकार करना चाहिए. हालांकि सरयू राय ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविर को लेकर कहा कि शिविर में व्यवस्था बहुत खराब है.इसे सुधारने की जरूरत है.

सरयू राय ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि 20 अगस्त तक योजना के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई जाए.उन्होंने कहा कि इस बात को मुख्यमंत्री ने मान लिया है. इस दौरान सरयू राय ने योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को खत्म करने वकालत की.

नौजवानों को भी मिले बेरोजगारी भत्ता

इस दौरान जेडीयू नेता सरयू राय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सलाह देते हुए कहा कि राज्य में नौजवानों के लिए भी बेरोजगारी भत्ता लागू करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 21 से 50 साल के अंदर के तक लोगों को बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए.

घुसपैठ के मुद्दे पर कही ये बात

जदयू नेता सरयू राय ने घुसपैठ के सवाल पर कहा कि व्यवसाय के लिए कोई भी कहीं आ सकते हैं, लेकिन स्थाई निवासी नहीं हो सकते हैं. इससे राष्ट्र को नुकसान हो रहा है. उन्होंने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा कि घुसपैठ को मुद्दा न बनाएं, बल्कि इसके लिए सभी पार्टियों को एक साथ आने की जरूरत है. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो देश के लिए यह खतरा साबित हो सकता है.

दिवंगत बच्चा सिंह के परिजनों से मिले

बताते चलें कि विधायक सरयू राय पूर्व मंत्री बच्चा सिंह के निधन होने के बाद उनके परिवार से मिलने धनबाद पहुंचे थे.साथ ही उन्होंने अरुण राय की माता के निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया.

ये भी पढ़ें-

सरयू राय जदयू में शामिल, झारखंड की राजनीति पर किस तरह का पड़ेगा प्रभाव, क्या कहते हैं जानकार - Jharkhand politics

सरयू पर सियासी बयानबाजी! झामुमो ने कसा तंज तो कांग्रेस ने कहा- हमें कोई परेशानी नहीं - MLA Saryu Rai joins JDU

विधायक सरयू राय जदयू में शामिल, झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर - Saryu Rai joins JDU

ABOUT THE AUTHOR

...view details