धनबादःजमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय जदयू में शामिल होने के बाद मंगलवार को पहली बार धनबाद पहुंचे.इस दौरान उन्होंने धनबाद परिसदन में मीडिया से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने एनडीए के साथ आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के मामले में भी बयान दिया है.
भाजपा के साथ चुनाव लड़ने पर कही ये बात
जदयू नेता सरयू राय ने कहा कि जदयू बिहार और दिल्ली में एनडीए के साथ सरकार में शामिल है. भाजपा के साथ जदयू दोनों जगह सरकार में है.सरयू राय झारखंड में भाजपा के साथ जदयू के चुनाव लड़ने पर अपनी बात रख रहे थे.
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष लेंगे निर्णय
इस दौरान सरयू राय ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी अपना निर्णय लेगी. यह पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों को निर्णय लेना है कि झारखंड में एनडीए के साथ चुनाव लड़ेगी या नहीं. वहीं सरयू राय ने कहा कि उनकी अपनी पार्टी भारतीय जन मोर्चा (भाजमो) का अभी जदयू में विलय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर बातचीत जारी है.
जदयू के पुराने लोग बनाएंगे संगठन को मजबूत
वहीं संगठन को मजबूत बनाने के सवाल पर सरयू राय ने कहा कि जदयू को पुराने लोग ही मजबूत बनाएंगे, क्योंकि अभी वो पार्टी में नए शामिल हुए हैं. लेकिन उनकी जहां उपयोगिता होगी और बुलाने पर वह पार्टी के कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की तारीफ की
वहीं राज्य सरकार की मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर भी सरयू राय ने अपनी बात रखी. विधायक सरयू राय ने राज्य सरकार की इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि यह हेमंत सरकार की बेहतर योजना है. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में भी यह योजना अलग-अलग नाम से लागू है. झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहुत देर से इस योजना को लॉन्च किया.
शिविर में खराब व्यवस्था को सुधारने की जरूरत
वहीं वोट बैंक के लिए योजना लॉन्चिंग के सवाल पर जदयू नेता सरयू राय ने कहा कि सभी वोट बैंक के लिए ऐसा करते हैं. इसे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को स्वीकार करना चाहिए. हालांकि सरयू राय ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के शिविर को लेकर कहा कि शिविर में व्यवस्था बहुत खराब है.इसे सुधारने की जरूरत है.