पटना: इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के काराकाट, बक्सर और पटना के विक्रम में जनसभा रैली की है. जिसके बाद विपक्ष लगातार हमलावार है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है. प्रधानमंत्री को तेजस्वी यादव द्वारा लिखे गए पत्र पर सियासत शुरू हो गई है. अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर सीधा अटैक किया है.
तेजस्वी की 43 बीघा जमीन पर साधा निशाना: नीरज कुमार ने कहा है कि 'तेजस्वी यादव आप पत्र भी लिखते हैं, विश्वास नहीं होता है यह तो किसी से लिखवाया गया लगता है. आप तो पारिवारिक आरक्षण के पक्षधर हैं, आपको आरक्षण से क्या लेना-देना है.' वहीं तेजस्वी की जमीन को लेकर पर नीरज कुमार ने उन पर निशाना साधा है और कहा है कि पटना में 43 बीघा जमीन हो वह पत्र लिखें और जाति आरक्षण की बात करें तो जातीय सर्वे रिपोर्ट से आपकी संपत्ति का भी सर्वे का रिपोर्ट आ गया है. जो राजनीति में उनके गले का घेघ बन जाएगा.
लैंड फॉर जॉब पर कसा तंज: नीरज ने कहा कि आपके पिता लालू प्रसाद यादव ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को अपमानित किया और आप तो गवाह हैं. नीतीश कुमार ने पूरे देश में नजीर पेश की है. सामाजिक आर्थिक स्थिति की गणना करवाया है और आपके माता-पिता तो आपकी हैसियत बढ़ा रहे थे. ईडी, सीबीआई के सामने तेजस्वी की पेशी को लेकर उन्होंने कहा कि उस समय जो दृश्य सामने आता है, उससे युवा वर्ग अपने आप को अपमानित महसूस करता है कि नौकरी के बदले उनसे जमीन लिया गया. वहीं आगे उन्होंने तेजस्वी को न्यायपालिका में दंडवत होना को कहा और चुनाव के बाद कानून के शिकंजे में कसे जाने की बात भी कही.
"आप तो पारिवारिक आरक्षण के पक्षधर हैं, आपको आरक्षण से क्या लेना-देना है. तेजस्वी यादव आपका पत्र लिखना अच्छा नहीं लगता है, सच तो यह है कि ईडी, सीबीआई के सामने आपकी पेशी के समय जो दृश्य उपस्थित होता है, उससे युवा वर्ग अपने को अपमानित महसूस करता है कि नौकरी के बदले जमीन लेकर आपने अब तक उसको नहीं लौटाया है." -नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू