पटना: जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको श्रेय लेने की बीमारी है. खेल के क्षेत्र में भी श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं. यहां तक कि क्रिकेट खेलने को लेकर उनके दावे में भी दम नहीं है. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव का अब तक खेले गए मैच से संबंधित एक पोस्ट भी जारी किया जिसमें लिखा है प्लास्टर ब्लास्टर तेजस्वी यादव.
7 मैच में तेजस्वी ने केवल 37 रन बनाए: प्रेस कांफ्रेंस कर नीरज कुमार ने कहा कि खेल के मैदान में तेजस्वी यादव कभी सफल नहीं हो पाए और राजनीति में भी फिसड्डी साबित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने अपने पूरे क्रिकेट खेलने के क्रम में सिर्फ 37 रन ही बनाए थे. उनका दावा पूरी तरह से गलत है. नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी मास्टर ब्लास्टर नहीं, बल्कि प्लास्टर ब्लास्टर थे.
"तेजस्वी यादव को श्रेय लेने की आदत है. राजगीर का खेल विश्वविद्यालय एनडीए के शासनकाल में बनाने का फैसला लिया गया है. एनडीए शासन के समय मानक के रूप में यह उपलब्धि हासिल हुई. हर व्यक्ति को अपने काम का श्रेय लेना चाहिए. तेजस्वी यादव के माता पिता के शासन में बिहार में नरसंहार, अपराध, भ्रष्टाचार, राजनीतिक दुर्गंध फैला हुआ था."-नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू