किशनगंज: बिहार के किशनगंज संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया. यहां दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है. शनिवार 30 मार्च को किशनगंज लोकसभा सीट से एनडीए के लिए जदयू प्रत्याशी मुजाहिद आलम ने पर्चा दाखिल किया. मुजाहिद आलम का नामांकन कराने के लिए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान पहुंचे थे.
भाईचारा कायम रहेगाः मुजाहिद आलम ने खुद को सीमांचल के वरिष्ठ नेता तस्लीम उद्दीन का शिष्य बताया. कहा कि उनसे प्रेरणा लेकर सरकारी शिक्षक की नौकरी से इस्तीफा देकर लोगों की सेवा और क्षेत्र की विकास के लिए राजनीति को अपना करियर चुना. उन्होंने कहा कि किशनगंज में विधानसभा चुनाव भी जीता. कभी भी जिले की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने नहीं दी. आगे भी भाईचारा कायम रहेगा.
"चाहे चुनाव जीतूं या हार जाऊं, कभी भी जिले की गंगा जमुनी तहजीब को बिगाड़ने नहीं दी. हमारे नेता नीतीश कुमार इंसाफ के साथ विकास करके सबके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है."- मुजाहिद आलम, जदयू प्रत्याशी