नवादा: बिहार के नवादा में बाइक चोर काफी सक्रिय हैं. लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. चोरों ने इस बार जदयू नेता के वाहन पर हाथ साफ किया है. अज्ञात चोरों ने जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अर्चना होटल के पीछे नवविकसित आरती नगर नामक मोहल्ले में घटना को अंजाम दिया है, जहां जदयू नेता के घर के पास से एक बाइक को अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया.
JDU प्रखण्ड कार्यकारिणी सदस्य की बाइक चोरी: पीड़ित जदयू के प्रखण्ड कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वे हर रोज की तरह ही अपनी बाइक होंडा शाइन संख्या बीआर27सी7725 को घर के ओटे पर लगाये थे. लेकिन जब सुबह जागा तो बाइक अपनी जगह पर नहीं लगी हुई थी.
"इस दौरान घर के आसपास बाइक को लेकर काफी खोजबीन किया. काफी तलाशने के बाद भी बाइक का कुछ भी अतापता नहीं चल सका. मुझे लगता है कि अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली है."-अरुण कुमार सिंह, प्रखण्ड कार्यकारिणी सदस्य, जेडीयू