बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जदयू नेता की बाइक ले उड़े अज्ञात चोर, प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस - JDU LEADER BIKE THEFT

नवादा में जदयू नेता की बाइक चोरी करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

jdu leader bike theft
JDU प्रखण्ड कार्यकारिणी सदस्य की बाइक चोरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 23, 2024, 2:49 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा में बाइक चोर काफी सक्रिय हैं. लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. चोरों ने इस बार जदयू नेता के वाहन पर हाथ साफ किया है. अज्ञात चोरों ने जिले के रजौली थाना क्षेत्र के अर्चना होटल के पीछे नवविकसित आरती नगर नामक मोहल्ले में घटना को अंजाम दिया है, जहां जदयू नेता के घर के पास से एक बाइक को अज्ञात चोरों ने उड़ा लिया.

JDU प्रखण्ड कार्यकारिणी सदस्य की बाइक चोरी: पीड़ित जदयू के प्रखण्ड कार्यकारिणी सदस्य अरुण कुमार सिंह ने बताया कि वे हर रोज की तरह ही अपनी बाइक होंडा शाइन संख्या बीआर27सी7725 को घर के ओटे पर लगाये थे. लेकिन जब सुबह जागा तो बाइक अपनी जगह पर नहीं लगी हुई थी.

"इस दौरान घर के आसपास बाइक को लेकर काफी खोजबीन किया. काफी तलाशने के बाद भी बाइक का कुछ भी अतापता नहीं चल सका. मुझे लगता है कि अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली है."-अरुण कुमार सिंह, प्रखण्ड कार्यकारिणी सदस्य, जेडीयू

थाने में प्राथमिकी दर्ज:पीड़ित जदयू नेता ने बताया कि मेरे बाइक को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. साथ ही कहा कि उनके घर में कम स्थान होने के कारण वे प्रतिदिन अपने ग्रे कलर के होंडा शाइन बाइक को घर के बाहर सीढ़ी के समीप ओटे पर लगाकर रखा करते थे. चोरी गए बाइक को लेकर पीड़ित द्वारा थाने में लिखित आवेदन देकर बाइक के बरामदगी की गुहार लगाई है.

"बाइक चोरी को लेकर पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज जांच और पूछताछ कर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है."-राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें

नवादा में अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार, चोरी की 09 बाइक और ऑटो बरामद - Nawada police

ABOUT THE AUTHOR

...view details