पलामू: हैदरनगर थाना क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान जेबीवीएनएल की टीम ने आठ लोगों को बिजली का अवैध उपयोग करते पाया. बगैर बिजली कनेक्शन विद्युत का उपयोग करने वाले आठ आरोपियों के खिलाफ हैदरनगर थाना में बिजली अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई है. साथ ही जेबीवीएनएल ने बिजली चोरी करने वालों पर 95 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. कार्रवाई की पुष्टि अवर विद्युत प्रमंडल जपला के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने की है.
जारी रहेगा जेबीवीएनएल का अभियान
जेबीवीएनएल के छापेमारी अभियान में जेई प्रदीप कुमार सिंह के अलावा एई राम प्रसाद महतो, मानव दिवसकर्मी जितेंद्र ठाकुर और मनोज कुमार शामिल थे. कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि जेबीवीएनएल की छापेमारी जारी रहेगी. जेई प्रदीप ने बताया कि कई लोगों का पांच हजार रुपए से अधिक का बिजली बिल बकाया है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
बकाएदारों को बिजली का बिल भुगतान शीघ्र करने की हिदायत
उन्होंने बकाएदारों को बिल का भुगतान करने की हिदायत दी. उन्होंने वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय जपला में कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा उपलब्ध है. जहां से लोग बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं.