राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर रेंज में बजरी खनन वाले थानों में लंबे समय से जमे जवान, तबादला नीति के उल्लंघन पर पुलिस मुख्यालय की नजर - Transfer Policy - TRANSFER POLICY

अजमेर रेंज में बजरी खनन वाले इलाकों के थानों में कई जवान लंबे समय से जमे हुए हैं. अब इस पर पुलिस मुख्यालय की नजर है. पुलिस मुख्यालय के आईजी अंशुमन भौमिया ने सात जिलों के एसपी को पत्र लिखकर ऐसे जवानों का तबादला करने और स्थानांतरण नीति की पालना करने के निर्देश दिए हैं.

राजस्थान पुलिस मुख्यालय
राजस्थान पुलिस मुख्यालय (ETV Bharat Jaipur (File Photo))

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2024, 12:16 PM IST

जयपुर : अजमेर रेंज में बजरी खनन वाले इलाकों के थानों में कई जवान लंबे समय से डटे हुए हैं, जो पुलिस की तबादला नीति का खुला उल्लंघन है. अजमेर जिले में 17 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल लंबे समय से एक ही थाने या चौकी में जमे हुए हैं, जबकि ब्यावर जिले में 13, टोंक जिले में 18, नागौर जिले में 6, डीडवाना-कुचामन में 15, केकड़ी जिले में 29 और शाहपुरा में चार जवान लंबे समय से हैं. पुलिस मुख्यालय के आईजी अंशुमन भौमिया ने सभी 7 जिलों के एसपी को पत्र लिखकर ऐसे जवानों का तबादला करने और स्थानांतरण नीति की पालना करने के निर्देश दिए हैं.

अजमेर जिले में यह जवान जमे हैं लंबे समय से :कांस्टेबल नरेंद्र कुमार मांगलियावास थाने में, रामवीर, घनश्याम बिसु, मोतीराम, इंद्रराज व एएसआई तेजाराम पुष्कर में लंबे समय से तैनात हैं. वहीं, पीसांगन थाने में कांस्टेबल कुशाल पचार, शोभाराम जाखड़, प्रेमसुख, शिवराज, हेड कांस्टेबल गुलाबराम लंबे समय से तैनात हैं. मांगलियावास थाने की सराधना चौकी में हेड कांस्टेबल संजीव चारण भी लंबे समय से जमे हुए हैं.

पढ़ें.प्रतिबंध के बावजूद वीडीओ का तबादला, अधिकरण ने लगाई रोक - Rajasthan Civil Services Appellate

ब्यावर में इन कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल पर नजर :हेड कांस्टेबल उमराव खां निम्बोल चौकी में, मनोहर लाल, कांस्टेबल महिपाल और नीरज कुमार निमाज चौकी में, एएसआई रतनाराम, कांस्टेबल कैलाशचंद्र रायपुर थाने में, कांस्टेबल राजेश कुमार सेंदड़ा थाने में, मादाराम, आसकरण व मुकेश आनंदपुर-कालू थाने में जमे हुए हैं. एएसआई राजेंद्र सिंह बाबरा पुलिस चौकी में, हेड कांस्टेबल टुकड़ा चौकी में, कांस्टेबल रामपाल रास थाने में लंबे समय से जमे हैं.

टोंक जिले में लंबे समय से एक जगह ये जवान तैनात :हेड कांस्टेबल शंकर लाल टोंक सदर थाने में, संदीप कुमार देवली में, रामसहाय ढीबरु चौकी में, देवनारायण धाड़ थाने में, कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह दूनी थाने में, श्योराज जाट टोंक सादर में, बंशीलाल पीपलू थाने में, जितेंद्र सिंह, कप्तान सिंह बरौनी थाने में, राजेश कुमार मेहंदवास थाने में, रजिया बानो देवली में, मीरा दूनी थाने में, रामभजन धाड़ थाने में, जगदीश चौधरी देवली थाने में, मुकेश मेहंदवास थाने में, हरीश कुमार नैनीवाल टोंक सदर में, सांवल राम पीपलू थाने में और अश्विनी कुमार टोंक सदर थाने में लंबे समय से लगे हैं.

नागौर जिले में ये जवान होंगे इधर-उधर :कांस्टेबल रतीराम, महेंद्र जाट, सुरेंद्र कुमार, थांवला थाने में, हेड कांस्टेबल प्रह्लाद सिंह, कांस्टेबल गिरधारी सिंह और हेड कांस्टेबल (चालक) भंवरलाल पादूकलां थाने में लंबे समय से जमे हैं. थांवला और पादूकलां थाना इलाके में लूणी नदी से बड़ी मात्रा में बजरी के अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिलती हैं.

पढ़ें.11 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, पदस्थापन सूची जारी, 5 प्रशिक्षणार्थी IPS को दी फील्ड पोस्टिंग - IPS officers transfer

डीडवाना-कुचामन में इन पर है नजर :पिलवा थाने की कांस्टेबल मंजू देवी और ओमप्रकाश, परबतसर में हेड कांस्टेबल भगवान सिंह, कांस्टेबल महेंद्र कुमार, रमेश कुमार, दयाराम, धर्माराम लंबे समय से लगे हैं. हेड कांस्टेबल मनोहर लाल, कांस्टेबल लतीफ खां, नेमाराम, विकास कुमार बूड़सू चौकी में, हेड कांस्टेबल मनोहर लाल, कांस्टेबल संतोष कुमार, राजू देवी गच्छीपुरा थाने में और हेड कांस्टेबल तेजाराम बड़ू चौकी में लंबे समय से जमे हुए हैं.

केकड़ी जिले में सबसे ज्यादा है यह आंकड़ा :हेड कांस्टेबल बलवंत सिंह बघेरा चौकी में, कांस्टेबल पंकज लक्षकार, राजकुमार मीणा केकड़ी शहर, हेड कांस्टेबल संपतराज, कैलाशचंद, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, विजय सिंह, सीमा मीणा केकड़ी सदर में, एएसआई रामधन, हेड कांस्टेबल मोहनलाल, कांस्टेबल गणेश सरवाड़ थाने में, कांस्टेबल मनीष कुमार, महेश कुमार, सुमेर मीणा, मुकेश भिनाय में, कांस्टेबल शिवराज पहाड़िया, शंकरलाल बांदनवाड़ा चौकी में, सुरेशचंद भिनाय में, राजेंद्र प्रसाद सावर में, गजराज टोडारायसिंह चौकी में, रमेशचंद, रेखा खाखर, टोडारायसिंह थाने में और जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल केदार सिंह केकड़ी सदर में लंबे समय से जमे हुए हैं.

शाहपुरा में ये कांस्टेबल-हेड कांस्टेबल होंगे इधर-उधर :हेड कांस्टेबल सियाराम मीणा अमरगढ़ चौकी में, बनय सिंह जहाजपुर थाने में, बृजमोहन जहाजपुर में और बिहारीलाल हनुमाननगर थाने में लंबे समय से जमे हुए हैं. पुलिस मुख्यालय के आईजी अंशुमन भौमिया ने अजमेर, ब्यावर, टोंक, नागौर, डीडवाना-कुचामन, केकड़ी और शाहपुरा एसपी को पत्र लिखकर लंबे समय से एक ही थाने और चौकी में जमे पुलिस जवानों की सूची साझा की है. साथ ही लंबे समय से एक ही जगह जमे जवानों का तबादला कर स्थानांतरण नीति की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details