चित्तौड़गढ़: केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम सांवलियाजी में पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए. मंत्री शेखावत ने सपरिवार सांवलियाजी पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग आरती के दर्शन किए.
मंत्री शेखावत के साथ चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, कपासन विधायक अर्जुनलाल जीनगर, जिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली सहित चित्तौड़गढ़ जिले के भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने भी सांवलियाजी पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए. भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में पहुंचने पर परम्परा के अनुसार ओसरा पूजारी ने भगवान श्री सांवलिया सेठ का चरणामृत, तुलसी पत्र देकर ऊपरना पहनाकर तथा भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद व छवि भेंट कर स्वागत किया. बाद में मन्त्री परिवार सहित उदयपुर रवाना हो गए.
मंत्री शेखावत के सांवलियाजी पहुंचने पर चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर व श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रभा गौतम, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, भदेसर उपखण्ड अधिकारी ऋषि सुधांशु पाण्डे, भदेसर डिप्टी अनिल शर्मा, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व सदस्य भेरुलाल सोनी, पूर्व सरपंच हजारी दास वैष्णव, अशोक पारलिया, पवन तिवारी के साथ श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल प्रशासनिक अधिकारी द्वितीय नन्दकिशोर टेलर, मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा व सुरक्षा प्रभारी भेरुगिरी गोस्वामी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से अगवानी कर स्वागत किया.