लखनऊ : जौनपुर में तलवार से काटकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या के मामले में गुरुवार रात पॉलीगान टीम ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने खिलाड़ी हत्याकांड में शामिल होने के बाद काबूल की है. अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियो को जौनपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.
बता दें, जौनपुर में बुधवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव (16) की घर के बाहर ब्रश करते समय तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें से दो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. दो फरार अभियुक्तों को लखनऊ पुलिस ने गुरुवार रात अलीगंज कपूरथला चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है. पॉलीगान टीम के मुताबिक दोनों ने जौनपुर हत्याकांड में शामिल होने के बात कबूल की है. इनमें एक का नाम रमेश यादव है. दूसरा आरोपी नाबालिग है. अनुराग यादव की हत्या में इन्हीं दोनों को मुख्य आरोपी बनाया गया है.
एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह ने बताया कि अलीगंज थाने की पॉलीगान टीम गुरुवार रात गश्त पर थी. इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दो युवकों को रोकर पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आ गई. सख्ती से पूछताछ में युवकों ने जौनपुर में हुई हत्या में शामिल होने की बात कबूल की. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जौनपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.