उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड : दो आरोपी लखनऊ में गिरफ्तार, तलवार से काट दी थी गर्दन - JAUNPUR MASSACRE

Jaunpur Massacre : जमीन विवाद में बीते बुधवार को ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की घर के बाहर ब्रश करते समय कर हत्या की गई थी.

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी.
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी. (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 7:00 PM IST

लखनऊ : जौनपुर में तलवार से काटकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या के मामले में गुरुवार रात पॉलीगान टीम ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में दोनों ने खिलाड़ी हत्याकांड में शामिल होने के बाद काबूल की है. अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियो को जौनपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया है.

बता दें, जौनपुर में बुधवार को दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव (16) की घर के बाहर ब्रश करते समय तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें से दो को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. दो फरार अभियुक्तों को लखनऊ पुलिस ने गुरुवार रात अलीगंज कपूरथला चौराहा के पास से गिरफ्तार किया है. पॉलीगान टीम के मुताबिक दोनों ने जौनपुर हत्याकांड में शामिल होने के बात कबूल की है. इनमें एक का नाम रमेश यादव है. दूसरा आरोपी नाबालिग है. अनुराग यादव की हत्या में इन्हीं दोनों को मुख्य आरोपी बनाया गया है.



एसीपी अलीगंज बृज नारायण सिंह ने बताया कि अलीगंज थाने की पॉलीगान टीम गुरुवार रात गश्त पर थी. इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दो युवकों को रोकर पूछताछ करने पर सच्चाई सामने आ गई. सख्ती से पूछताछ में युवकों ने जौनपुर में हुई हत्या में शामिल होने की बात कबूल की. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जौनपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

सरेंडर करने की चर्चा :वहीं चर्चा है कि मुख्य आरोपी ने पुलिस को चकमा देकर जौनपुर से 250 किमी दूर लखनऊ के अलीगंज थाने अपने नाबालिग भाई के साथ सरेंडर किया. यह भी बात सामने आ रही है कि मुख्य आरोपी को वहां वीआईपी ट्रीटमेंट दिया गया. उसे थाने से एक लग्जरी गाड़ी में बैठाकर न्यायालय ले जाया गया. अलीगंज थाने के थानेदार मुख्य आरोपी के सरेंडर करने की जाननकारी एसपी जौनपुर को न देकर सीधे गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी को दी. थानाध्यक्ष अपनी टीम के माध्यम से दोनों आरोपियों को थाने ले आए. शुक्रवार को लिखा-पढ़ी करने के बाद सफेद रंग की स्कार्पियों गाड़ी से दीवानी न्यायालय भेजा.

इस जघन्य हत्याकांड में माना जा रहा था कि पुलिस से मुख्य आरोपी को किसी मुठभेड़ ही गिरफ्तार करेगी. परिजन भी यह मान रहे थे कि पुलिस कम से कम हत्यारे के पैर मेंं गोली जरूर मारेगी, लेकिन आरोपी ने पुलिस को चकमा दिया. मामले से जुड़ा एक आरोपी राजेश यादव पुलिस विभाग में है. सीओ केराकत अजीत कुमार रजत ने बताया कि मुख्य आरोपी रमेश यादव पुत्र लालता यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. एक नाबालिग आरोपी पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : जौनपुर में तलवार से काटकर अलग कर दिया ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर, रिटायर्ड दरोगा गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मां-बेटी हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, चश्मदीद बेटे ने बताई आंखों देखी

ABOUT THE AUTHOR

...view details