मेरठ :जौनपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या में पुलिस ने आरोपी दरोगा राजेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. राजेश मवाना थाने में बतौर एसआई तैनात है. वह हत्याकांड के मुख्य आरोपी रमेश यादव का बड़ा भाई है. इससे पूर्व रमेश यादव भी लखनऊ के अलीगंज थाने में सरेंडर कर चुका है. जबकि एक नाबालिग आरोपी पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जा चुकी है.
पुलिस के अनुसार अनुराग यादव की हत्या के एक दिन पहले और बाद में दरोगा राजेश अपने पिता और भाई के लगातार संपर्क में था. फोन वह लगातार आरोपियों से बात कर रहा था. पुलिस ने माना कि अनुराग की हत्या की साजिश में राजेश यादव का शामिल है.
ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग. (Photo Credit; ETV Bharat) यह भी पढ़ें :जौनपुर में तलवार से काटकर अलग कर दिया ताइक्वांडो खिलाड़ी का सिर, रिटायर्ड दरोगा गिरफ्तार
जौनपुर थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी ने राजेश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था. दरोगा के मोबाइल के कॉल रिकार्ड और मुकदमे में नाम होने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष के अनुसार जौनपुर पुलिस आरोपी दरोगा से पूछताछ कर रही है. ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की हत्या की साजिश राजेश यादव के पिता और 2 बेटों ने मिलकर रची थी. वारदात में शामिल सभी आरोपी अब पकड़े जा चुके हैं.
आरोपी दरोगा राजेश यादव. (Photo Credit; ETV Bharat) यह भी पढ़ें :जौनपुर ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड; डीएम ने लेखपाल तो एसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित
गौराबादशाहपुर इलाके के कबीरउद्दीनपुर गांव में बीते बुधवार को ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव (16) की हत्या कर दी गई थी. तलवार से गर्दन काटकर वारदात को अंजाम दिया गया था. ग्राम समाज की जमीन के विवाद में यह घटना हुई थी. अनुराग 5 बहनों का इकलौता भाई था. वह 12वीं में पढ़ता था. घटना के बाद से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है.
यह भी पढ़ें :जौनपुर ताइक्वांडो खिलाड़ी हत्याकांड : दो आरोपी लखनऊ में गिरफ्तार, तलवार से काट दी थी गर्दन