जशपुर:जशपुर की सुकांति खाना बनाने के दौरान जल गई थी. उसका इलाज हुआ वो ठीक तो हुई लेकिन अब वो चल फिर नहीं पाती. वो अब दिव्यांग हो गई हैं. डॉक्टरों ने सुकांति को आगे इलाज कराने की सलाह दी थी. हालाकि पैसा अधिक लगने और आर्थिक संकट के कारण वो अपना इलाज नहीं करवा पा रही थी. अब सीएम विष्णुदेव साय सुकांति की मदद के लिए आगे बढ़े हैं. अब सीएम सुकांति का इलाज रायपुर के डीकेएस अस्पताल में कराएंगे. इसका पूरा खर्च सीएम की ओर से किया जाएगा.
सीएम उठायेंगे पूरा खर्च:दरअसल, मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में सुकांति अपनी समस्या लेकर पहुंची. सीएम ने सुकांति की समस्या सुनने के बाद रायपुर में इलाज कराने की बात कही है. दरअसल, सीएम निवास पर लोग अपनी परेशानी लेकर सरकार से सहयोग की आस में पहुंच रहे हैं. इस बीच सुकांति भी पहुंची. सीएम ने उसके इलाज के खर्च का वहन करने की बात कही है. अब रायपुर में सुकांति का इलाज होगा.