छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आग में झुलस कर दिव्यांग हुई जशपुर की सुकांति, सीएम साय रायपुर के डीकेएस अस्पताल में कराएंगे इलाज - दिव्यांग हुई जशपुर की सुकांति

Jashpur Sukanti:आग में झुलस कर जशपुर की सुकांति दिव्यांग जैसा जीवन जी रही है. सीएम से सुकांति ने मदद की गुहार लगाई है. सीएम साय अब सुकांति के पूरे इलाज का खर्च वहन करेंगे.

Jashpur Sukanti became disabled after burnt
आग में झुलस कर दिव्यांग हुई जशपुर की सुकांति

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 5, 2024, 10:45 PM IST

जशपुर:जशपुर की सुकांति खाना बनाने के दौरान जल गई थी. उसका इलाज हुआ वो ठीक तो हुई लेकिन अब वो चल फिर नहीं पाती. वो अब दिव्यांग हो गई हैं. डॉक्टरों ने सुकांति को आगे इलाज कराने की सलाह दी थी. हालाकि पैसा अधिक लगने और आर्थिक संकट के कारण वो अपना इलाज नहीं करवा पा रही थी. अब सीएम विष्णुदेव साय सुकांति की मदद के लिए आगे बढ़े हैं. अब सीएम सुकांति का इलाज रायपुर के डीकेएस अस्पताल में कराएंगे. इसका पूरा खर्च सीएम की ओर से किया जाएगा.

सीएम उठायेंगे पूरा खर्च:दरअसल, मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन में सुकांति अपनी समस्या लेकर पहुंची. सीएम ने सुकांति की समस्या सुनने के बाद रायपुर में इलाज कराने की बात कही है. दरअसल, सीएम निवास पर लोग अपनी परेशानी लेकर सरकार से सहयोग की आस में पहुंच रहे हैं. इस बीच सुकांति भी पहुंची. सीएम ने उसके इलाज के खर्च का वहन करने की बात कही है. अब रायपुर में सुकांति का इलाज होगा.

साल 2019 में हुआ था हादसा: दरअसल, सुकांती बाई साल 2019 में खाना बनाते समय आग की चपेट में आ गई थी. वो काफी बुरी तरह जल गई थी. स्थानीय अस्पताल में इलाज से उसकी जान तो बच गई, लेकिन अब को चलने फिरने में असमर्थ हो गई है. डॉक्टरों ने उंचे चिकित्सकीय संस्थान में उपचार कराने की उसे सलाह दी थी. हालांकि आर्थिक संकट के कारण वो बड़े अस्पताल में अब तक इलाज नहीं करा पाई है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पदभार ग्रहण करने के बाद बीमार मरीजों को लगातार सहायता पहुंचाने का काम कर रहे हैं. सीएम निवास बगिया की पहल पर अब तक 70 जरूरतमंद मरीजों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की जा चुकी है. साथ ही जशपुर सहित पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने और मरीजों को सस्ती जेनरिक दवा उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री साय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है.

रायपुर में बीजेपी की बैठक शुरू, लोकसभा चुनाव को लेकर बन रही रणनीति
गरियाबंद मुठभेड़ में घायल महिला नक्सली की मौत, रायपुर में इलाज के दौरान तोड़ा दम
रायपुर में कांग्रेस ने बुलाई विधायक दल की बैठक, बजट सत्र को लेकर बनेगी रणनीति

ABOUT THE AUTHOR

...view details