दौसा. जिले के महुवा उपखंड में शादी समारोह से लौट रहे एक युवक पर जरख ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया. करीब 5 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद युवक का कंकाल बरामद हुआ. दरअसल, महुवा उपखंड के सलेमपुर थाना क्षेत्र में एक युवक ईंट भट्टे पर काम करता था, जो शुक्रवार रात को पास के गांव में आयोजित शादी समारोह में गया था. ऐसे में जब युवक घर नहीं पहुंचा तो भट्टे पर काम करने वाले मजदूरों ने सुबह युवक की तलाश शुरू की.
इसके बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला. कुछ समय बाद मजदूरों को भट्टे से कुछ दूरी पर खून से सने कपड़े मिले. ऐसे में अनहोनी की आशंका जताई गई और इसकी सूचना सलेमपुर थाना पुलिस को दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची सलेमपुर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें -कॉलोनी में घुसा हिंसक जानवर जरख, 3 घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू
कई थानों की पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम पहुंची मौके पर :मामले की सूचना मिलने के बाद महुवा पुलिस उपाधीक्षक प्रेम बहादुर निर्भय, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी सहित मंडवार और भरतपुर जिले के भुसावर थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा. ऐसे में खून से सने कपड़ों के पास जानवर के पैरों के निशान दिखे. वहीं, पुलिस को किसी जानवर द्वारा युवक पर हमला करने का शक हुआ. ऐसे में डॉग स्क्वायड, एफएसएल और एमओबी टीम को भी मौके पर बुलाया गया. इसके बाद युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया.
सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल के आसपास जगह-जगह लापता युवक रवि कोली (19) पुत्र अतर सिंह कोली निवासी माइदपुर भुसावर के शव के अवशेष मिले. वहीं, कई जगह रुपए बिखरे मिले. इधर, सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 5 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. वनकर्मियों की ओर से बताया गया कि युवक पर जरख ने हमला किया है.
इसे भी पढ़ें -जयपुर के आबादी क्षेत्र में जरख घुसा, वन विभाग ने रेस्क्यू के लिए लगाया पिंजरा
बॉडी को खा गया जरख :युवक की तलाश के दौरान जब डॉग स्क्वायड टीम ने युवक के शव को ढूंढा तो शव में सिर्फ गर्दन ही मिली. ऐसे में शव देखकर युवक के परिजन बिलख पड़े. जरख ने युवक के शरीर से हाथ और पैर बिल्कुल अलग कर दिए थे. वहीं, चेहरे पर भी पंजों से गहरे घाव कर दिए थे, जिसे देखकर वहां मौजूद हर किसी की रूह कांप गई. थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले में मार्ग दर्ज की है. आगे कार्रवाई की जाएगी.