अल्मोड़ाःनॉर्थ मैसेडोनिया की राजधानी स्कोप्जे में इस हफ्ते तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय युवा नेतृत्व शिविर में अल्मोड़ा के जन्मेजय तिवारी हिस्सा लेंगे. वह शिविर में हिस्सा लेने के लिए अल्मोड़ा से रवाना हो चुके हैं. वह इस शिविर में दुनिया के प्रमुख युवा संगठनों और नेतृत्वकारी युवाओं के बीच आपसी समन्वय एवं नीतिगत परिवर्तन के आधारों पर प्रस्तावित विचार-विमर्श पर हिस्सा लेंगे. उन्हें नॉर्थ मैसेडोनिया के नेशनल डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूट की तरफ से आमंत्रित किया गया है. युवा प्रतिनिधियों की नॉर्थ मैसेडोनिया रिपब्लिक की प्रेसिडेंट गोर्दाना सिलजानोवस्का-दावकोवा के साथ मुलाकात एवं वार्ता भी होनी है.
नॉर्थ मैसेडोनिया जाने से पहले जन्मेजय ने बताया कि नॉर्थ मैसेडोनिया के नेशनल डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूट की ओर से कहा गया है कि इस युवा नेतृत्व शिविर में युवाओं को आज की चुनौतियों और जटिलताओं से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. वहीं एक बेहतर दुनिया के निर्माण के लिए हित समूहों के बीच समन्वय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जटिल मुद्दों की पैरवी और युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए तैयार करने पर चर्चा होगी.