पटना:पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पटना के श्रीबांके बिहारी इस्कॉन मंदिर में सोमवार को जन्माष्टमी का भव्य आयोजन किया गया. श्रद्धालु श्री कृष्ण के भक्ति में लीन दिखे. वहीं बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी जन्माष्टमीपर पूजा अर्चना करने पटना इस्कॉन मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बिहार की मंगल कामना करते हुए भगवान की विशेष आरती उतारी और बिहार के उज्जवल भविष्य की कामना की.
मंत्री अशोक चौधरी ने की पूजा: बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री अशोक चौधरी ने राधे कृष्णा का शंख के माध्यम से दूध का जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के बाद वह पालने में रखे श्री कृष्ण के बाल रूप कान्हा को झूला झुलाए. सनातन परंपरा में आस्था रखने वाले के लिए श्री कृष्णा प्रेरणा स्रोत हैं. गीता के माध्यम से श्री कृष्ण ने धर्म के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया है और सभी धर्म को साथ में लेकर कैसे चला जाता है इसे उन्होंने सिखाया भी है.
नीतीश के लंबी उम्र की कामना: उन्होंने कहा कि वह प्रदेश की खुशहाली की कामना किए और भगवान से कहे हैं कि नीतीश कुमार के जैसा भगवान एक और नेता बिहार को दें. जो नीतीश कुमार के बाद के प्रयासों को और आगे लेकर जाए. वह अपने मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना किए हैं ताकि बिहार को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाने का काम करें. इस मौके पर उनके साथ यदि नेता छोटू सिंह, धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य रणवीर नंदन भी मौजूद रहे.
"सनातन परंपरा में आस्था रखने वाले के लिए श्री कृष्णा प्रेरणा स्रोत हैं. गीता के माध्यम से श्री कृष्ण ने धर्म के मार्ग पर चलने का उपदेश दिया है और सभी धर्म को साथ में लेकर कैसे चला जाता है इसे उन्होंने सिखाया भी है. आज हम सभी को श्री कृष्ण के बताएं मार्ग पर चलने की जरूरत है."-अशोक चौधरी, मंत्री
इस्कॉन मंदिर में दिख रही जन्माष्टमी की धूम:भगवान के बाल रूप को पालने में झूला-झूल रही अमृता शर्मा ने कहा कि उन्हें भगवान के पालने को संभालने की जिम्मेदारी मिली है. यहां का जो माहौल है आस्था का सैलाब है और भाव विभोर हो रही है. सभी श्रद्धालु हरे कृष्णा का भजन कर रहे हैं और भजन में झूम रहे हैं. यहां काफी शांति मिल रही है और जो यहां का माहौल है वह काफी मानसिक सुकून दे रहा है.